करनाल: सीएम सिटी करनाल में कल्पना चावला मेडकिल कॉलेज में छात्राओं ने ओटी मास्टर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. शनिवार को विधायकों की टीम कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंची. इस दौरान छात्राओं ने विधायकों के सामने अपनी शिकायत रखी और बताया की किस तरह से उनके साथ गलत व्यवहार स्टाफ द्वारा यहां पर किया जाता है. छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनकी ड्यूटी ओटी में लगती है तो उनके साथ ओटी मास्टर पवन कुमार गलत व्यवहार करता है और उन्हें टॉर्चर करता है. वहीं, छात्राओं ने कहा कि मास्टर ट्रेनर होने की वजह से छात्राएं विरोध भी नहीं कर पाती थी.
कई बार शिकायत करने पर भी नहीं कोई कार्रवाई: छात्राओं ने बताया कि अगर वो विरोध करती हैं तो उनको प्रताड़ित किया जाता है. यही नहीं ओटी मास्टर पवन कुमार छात्राओं को उल्टे सीधे मैसेज भी करता है. यदि कोई रिप्लाई नहीं करता तो उसको अगले दिन टॉर्चर किया जाता था. इसके साथ ही ट्रेनर ये भी कहता था कि डीप नेक के कपड़े डालो ताकि ब्यूटी बोन नजर आए. ऐसे में वो उनका यौन शोषण कर रहा है. छात्राओं ने कहा कि इस मामले की शिकायत वो कई बार कर चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. छात्राओं ने कहा कि सीएम को भी अपनी शिकायत भेजी है, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
विधायकों के सामने छात्राओं ने रखी बात: जब विधायक कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में समीक्षा करने के लिए पहुंचे तो वहां पर पढ़ रही एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्राओं ने बताया कि यहां के स्टाफ सदस्य उनके साथ शोषण कर रहे हैं. उन्होंने लगभग 7 पन्नों का शिकायत पत्र भी सीमा त्रिखा को दिया है. जब मीडिया के द्वारा सवाल किया गया, कि शिकायत के ऊपर क्या कार्रवाई की जाएगी. तो सीमा त्रिखा ने कहा कि अभी हमने शिकायत ली है हम इसको पढ़ेंगे. जो भी इस पर कार्रवाई बनेगी उस कार्रवाई को करेंगे. इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री को लिखित में दी शिकायत: एमबीबीएस के छात्राओं ने जो शिकायत दी है वह शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखित में दी है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है की कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के ओटी मास्टर पवन कुमार उनको शारीरिक व मानसिक तौर से प्रताड़ित कर रहा है. पवन कुमार वहां पर ड्यूटी कर रही छात्राओं को कहता है कि जो उसकी बात मानेगा उसको वह चंडीगढ़ पीजीआई में नौकरी लगवा देगा. वह उनके साथ ऐसी-ऐसी बातें करता है ताकि उनका ब्रेनवॉश हो सके और कहता है कि उनका यहां पर साथ देने वाला सिर्फ वही है.
आरोप सिद्ध होने पर की जाएगी कार्रवाई: छात्राओं द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर विधानसभा विधायक कमेटी के सदस्यों ने छात्र-छात्राओं से अलग से उनकी समस्या को लेकर बात की. जिसके बाद कमेटी अध्यक्ष सीमा त्रिखा ने मीडिया के सामने इस संबंध में कुछ भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जाएगी. क्योंकि यह मामला छात्राओं के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी और इसकी पूरी तरह से जानकारी साझा की जाएगी. अगर आरोप ठीक साबित हुए तो आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
आरोपी को एक महीने के लिए हटाया: पत्रकारों द्वारा बार-बार सवाल करने के बाद सीमा त्रिखा ने कहा कि अभी तक जो शिकायत छात्राओं ने उन्हें दी है वह नहीं पढी है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट किया जाना उचित होगा. इस संबंध में आरोपों की जांच करने के लिए कमेटी के सदस्यों द्वारा 15 दिन का समय निर्धारित किया. जिसके ऊपर आरोप लगाया गया है उसको 1 महीने के लिए यहां से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले को शारीरिक शोषण से जोड़कर देखना सरासर गलत होगा. क्योंकि छात्राओं ने जो शिकायत बताई है उन सभी के मायने अलग अलग हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर: ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगा 50% अनुदान, ऐसे करें आवेदन
खामियों को सुधारने का मौका: बता दें कि विधायक सीमा त्रिखा ने कहा आज हम करनाल में 3 स्थानों पर समीक्षा व निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, यहां जो भी खामियां पाई जाएंगी उसको लिखकर ऊपर दिया जाएगा. ताकि उसको दुरुस्त किया जा सके. फिलहाल सबसे पहले विधायकों की टीम कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में समीक्षा करने के लिए पहुंची. विधायक इंदु राज नरवाल ने कहा कि हमारे विधायकों की टीम यहां पर आई है. जो भी खामियां होगी उसके बारे में लिखकर ऊपर दिया जाएगा. एक बार इनको दुरुस्त करने का मौका दिया जाएगा. अगर दोबारा भी यहां पर कोई कमी पाई जाती है तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. एमबीबीएस के छात्रों के द्वारा जो शिकायत दी गई है उसकी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: भगवान परशुराम के नाम से जाना जाएगा कैथल सरकारी मेडिकल कॉलेज, सरकार ने जारी किया आदेश