ETV Bharat / state

जानिए एक ऐसे गधे की कहानी, जिसने मालिक का नाम प्रदेश में कर दिया रोशन - karnal

आमतौर समाज में गधे को एक ऐसे नैरेटिव के रूप में देखा जाता है, जिसका मतलब या इशारा नेगेटिव चीजों की तरफ होता है. मसलन अगर किसी इंसान ने कोई अप्रिय काम कर दिया, तो उसे गधा करार दे दिया जाता है. इसी तरह अगर कोई बच्चा पढ़ाई में कमजोर है, तो भी उसे बहुत ही आसानी के साथ गधा कहकर संबोधित किया जाता है.

गधे को मिला पहला स्थान
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 6:03 PM IST

करनाल: आमतौर समाज में गधे को एक ऐसे नैरेटिव के रूप में देखा जाता है, जिसका मतलब या इशारा नेगेटिव चीजों की तरफ होता है. मसलन अगर किसी इंसान ने कोई अप्रिय काम कर दिया, तो उसे गधा करार दे दिया जाता है. इसी तरह अगर कोई बच्चा पढ़ाई में कमजोर है, तो भी उसे बहुत ही आसानी के साथ गधा कहकर संबोधित किया जाता है.

गधे को मिला पहला स्थान
गधे को मिला पहला स्थान
undefined

लेकिन हरियाणा के करनाल से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे पढ़कर और देखकर आप भी कहेंगे कि हां वास्तव में गधे के लिए बन चुका लोगों का मनोविज्ञान पूरी तरह से बेमानी है, आधारहीन है. जी हां, दरअसल इस गधे ने समूचे हरियाणा प्रदेश में अपने मालिक का नाम रोशन कराया है. हम बात कर रहे हैं करनाल के गांव जैनपुर साधान स्थित डेरा की. यहां के निवासी अहसान मोहम्मद व उसका बेटा रिजवान पशुपालक हैं. इनके पालतु पशुओं ने पूरे हरियाणा में इनका नाम चमकाने का काम किया हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक इनका पोइटु नस्ल का डंकी स्टेलियन (नर गधा) राज्य पशुधन प्रदर्शनी में (अश्व जातीय पशु श्रेणी) लगातार दो साल से, हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है. इस बार झज्जर में 21 से 23 दिंसबर को आयोजित 36वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी में डंकी स्टेलियन (नर गधा) व इसी प्रजाति की डंकी मेयर (मादा गधा) ने भी प्रथम स्थान हासिल करने का गौरव हासिल किया है.

undefined
गधे को मिला पहला स्थान
undefined

पशुपालक अपने घर प्रांगण में ही बरामदा व झोपडियां बनाकर अपने पशुओं को रखता है, इन्होंने कई प्रजाति के गधे, घोड़े, बकरियां व हरियाणा नस्ल की देसी गायें आदि पालतु पशु रखे हुए हैं और परिवार के सदस्य अपने पशुओं की देखभाल व सेवा करते हैं.

आपको बता दें कि 27 से 29 अक्तुबर 2017 को पशु पालन एवं डेरी विभाग, हरियाणा की ओर से झज्जर में स्वर्ण जयंती राज्य पशुधन प्रदर्शनी आयोजित की गई थी, जिसमें वे अपने पोइटु प्रजाति के डंकी स्टेलियन (नर गधा) को लेकर पहुंचे थे. प्रतियोगिता में भाग लेकर अश्व जातीय पशु श्रेणी में उनके इस प्रजाति के पशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था और झज्जर में दिंसबर 2018 में आयोजित 36वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी में पोइटु प्रजाति के डंकी स्टेलियन (नर गधा) व इसी प्रजाति के डंकी मेयर (मादा गधा) ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 11000 रूपए का इनाम जीता है.

करनाल: आमतौर समाज में गधे को एक ऐसे नैरेटिव के रूप में देखा जाता है, जिसका मतलब या इशारा नेगेटिव चीजों की तरफ होता है. मसलन अगर किसी इंसान ने कोई अप्रिय काम कर दिया, तो उसे गधा करार दे दिया जाता है. इसी तरह अगर कोई बच्चा पढ़ाई में कमजोर है, तो भी उसे बहुत ही आसानी के साथ गधा कहकर संबोधित किया जाता है.

गधे को मिला पहला स्थान
गधे को मिला पहला स्थान
undefined

लेकिन हरियाणा के करनाल से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे पढ़कर और देखकर आप भी कहेंगे कि हां वास्तव में गधे के लिए बन चुका लोगों का मनोविज्ञान पूरी तरह से बेमानी है, आधारहीन है. जी हां, दरअसल इस गधे ने समूचे हरियाणा प्रदेश में अपने मालिक का नाम रोशन कराया है. हम बात कर रहे हैं करनाल के गांव जैनपुर साधान स्थित डेरा की. यहां के निवासी अहसान मोहम्मद व उसका बेटा रिजवान पशुपालक हैं. इनके पालतु पशुओं ने पूरे हरियाणा में इनका नाम चमकाने का काम किया हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक इनका पोइटु नस्ल का डंकी स्टेलियन (नर गधा) राज्य पशुधन प्रदर्शनी में (अश्व जातीय पशु श्रेणी) लगातार दो साल से, हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है. इस बार झज्जर में 21 से 23 दिंसबर को आयोजित 36वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी में डंकी स्टेलियन (नर गधा) व इसी प्रजाति की डंकी मेयर (मादा गधा) ने भी प्रथम स्थान हासिल करने का गौरव हासिल किया है.

undefined
गधे को मिला पहला स्थान
undefined

पशुपालक अपने घर प्रांगण में ही बरामदा व झोपडियां बनाकर अपने पशुओं को रखता है, इन्होंने कई प्रजाति के गधे, घोड़े, बकरियां व हरियाणा नस्ल की देसी गायें आदि पालतु पशु रखे हुए हैं और परिवार के सदस्य अपने पशुओं की देखभाल व सेवा करते हैं.

आपको बता दें कि 27 से 29 अक्तुबर 2017 को पशु पालन एवं डेरी विभाग, हरियाणा की ओर से झज्जर में स्वर्ण जयंती राज्य पशुधन प्रदर्शनी आयोजित की गई थी, जिसमें वे अपने पोइटु प्रजाति के डंकी स्टेलियन (नर गधा) को लेकर पहुंचे थे. प्रतियोगिता में भाग लेकर अश्व जातीय पशु श्रेणी में उनके इस प्रजाति के पशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था और झज्जर में दिंसबर 2018 में आयोजित 36वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी में पोइटु प्रजाति के डंकी स्टेलियन (नर गधा) व इसी प्रजाति के डंकी मेयर (मादा गधा) ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 11000 रूपए का इनाम जीता है.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

13_JAN_KARNAL_DONKEY FIRST PRIZE_5_FILES_SEND ON FTP

स्टोरी - डंकी नर और मादा ने अपने मालिक के नाम पुरे हरियाणा में चमकाने का किया काम , इन दोनों पशुओं ने लगतार दो बार पशु मेले में किया प्रथम स्थान हासिल , डंकी नर की कीमत आंकी जा रही है पांच लाख।  

एंकर - कोई डंकी अपने मालिक का नाम पुरे हरियाणा में रोशन कर सकता है इसका यकीन नहीं होता लेकिन जी हाँ  लेकिन यह सच है हम बात कर रहे है करनाल  के गांव जैनपुर साधान स्थित डेरा की यहाँ के निवासी अहसान मोहम्मद  व उसका बेटा रिजवान पशुपालक हैं। पालतु पशुओं ने अपने मालिक का नाम पूरे हरियाणा में चमकाने का काम किया है। इनका पोइटु नस्ल का डंकी स्टेलियन (नर गधा) राज्य पशुधन प्रदर्शनी में अश्व जातीय पशु श्रेणी में लगातार दो साल से हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है बल्कि इस बार झज्जर में 21 से 23 दिंसबर  को आयोजित 36वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी में डंकी स्टेलियन (नर गधा) व इसी प्रजाति की डंकी मेयर (मादा गधा) ने भी प्रथम स्थान हासिल करने का गौरव हासिल किया है। पशुपालक अपने घर प्रांगण में ही बरामदा व झोपडियां बनाकर अपने पशुओं को रखता है, इन्होंने कई प्रजाति के गधे, घोड़े, बकरियां व हरियाणा नस्ल की देसी गायें आदि रखे हुए हैं और परिवार के सदस्य अपने पशुओं की देखभाल व सेवा करते हैं। 

वीओ - पशुपालक अहसान एवं उसके बेटे ने बताया कि वह पशुपालक हैं और पशु पालने के काम से ही घर का गुजारा चलता है। उनके पास पोइटु प्रजाति के डंकी स्टेलियन (नर गधा) व डंकी मेयर (मादा गधा) है। वह इनकी पूरी सेवा करते हैं। उनके इन पशुओं ने पूरे हरियाणा में उनका नाम रोशन करने का काम किया है। 27 से 29 अक्तुबर 2017 को पशु पालन एवं डेरी विभाग, हरियाणा की ओर से झज्जर में स्वर्ण जयंती राज्य पशुधन प्रदर्शनी आयोजित की गई थी जिसमें वे अपने पोइटु प्रजाति के डंकी स्टेलियन (नर गधा) को लेकर पहुंचे थे और प्रतियोगिता में भाग लेकर अश्व जातीय पशु श्रेणी में उनके इस प्रजाति के पशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था और झज्जर में दिंसबर 2018 में आयोजित 36वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी में पोइटु प्रजाति के डंकी स्टेलियन (नर गधा) व इसी प्रजाति के डंकी मेयर (मादा गधा) ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 11000 रूपए का इनाम जीता है। प्रदर्शनी में उन्हे स मानित किया गया। बल्कि इसी प्रतियोगिता में उनकी दूसरी डंकी मेयर (मादा गधा) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान पाकर 7100 रूपए इनाम मिला। प्रदर्शनी में विभाग के बड़े अधिकारियों के हाथों यह सम्मान  मिले। पशुपालक रिजवान का कहना है कि विभाग द्वारा राज्य स्तर पर लगाई जा रही प्रदर्शनी में दो साल से उनका पोइटु प्रजाति का डंकी स्टेलियन प्रथम स्थान पा रहा है। अब वह दूसरे प्रदेशों की प्रतियोगिताओं में भी इसे लेकर जाएंगे। पंजाब के पटियाला में आयोजित प्रदर्शनी में जाएंगे और यदि कहीं राष्ट्रीय स्तर पर पता चलेगा तो उस प्रतियोगिता में भी इस प्रजाति के डंकी स्टेलियन व डंकी मेयर को लेकर जाएंगे। अहसान का कहना है कि इन पशुओं की आम खुराक है। वह पूरी देखभाल करते है । इनकी खुराक का पुरा ध्यान दिया जाता है। वह इन्हें पिय्यौर दुब्बड़ा घास, भूसा, चना व चौकर आदि खिलाते हैं। पशु पालक के अनुसार डंकी स्टेलियन से वह पशुओं की नस्ल सुधार के लिए भी काम कर रहे हैं, डंकी स्टेलियन (नर गधा) से प्राकृतिक गर्भाधान के लाभ के लिए दूर दराज से पशु पालक अपने मादा पशु (मादा गधा, मादा घोड़ी) लेकर आते हैं।

वीओ ---जैनपुर साधान गांव में कार्यरत हरियाणा पशु विभाग के वीएलडीए टिंकू भारद्वाज का कहना है कि इन पशुपालकों ने अच्छी नस्ल के पशु रखे हुए हैं और झज्जर में आयोजित विभाग की प्रदर्शनी में पोइटु प्रजाति के डंकी स्टेलियन व डंकी मेयर ने दिसंबर 2018 में भी प्रथम स्थान पाया है और इससे पहले इस प्रजाति के डंकी स्टेलियन ने 2017 में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इन पशुा्रपालकों को विभाग समय-समय पर पशुओं की बिमारियंों व रोकथाम आदि को लेकर जागरुक करता है और कुछ दवाइयों वगेरा में भी पशुपालकों की मदद की जाती है।

बाइट --- अहसान मोहम्मद पशु पालक 
बाइट --- रिजवान पशुपालक 
बाइट --- वीएलडीए   टिंकू भारद्वाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.