करनाल: अमेरिका में हरियाणा के युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी. 10 दिन बाद युवक का शव अमेरिका से भारत पहुंचा. मृतक पंकज का पैतृक गांव राहड़ा में अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि पंकज नामक युवक अमेरिका की एक दुकान में पिस्तौल की जांच कर रहा था. उसी समय उसके हाथों खुद को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई थी. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. शुक्रवार को 10 दिन बाद फ्लाइट के जरिए उसका शव गांव लाया गया.
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय पंकज राणा आज से करीब 10 महीने पहले इलीगल तरीके यानी डोंकी से 40 लाख रुपए खर्च करके पैसे कमाने के लिए अमेरिका में गया हुआ था. 4 महीने जंगलों में से गुजर कर पंकज राणा अमेरिका पहुंचा था. जहां पर उसने और उसके परिवार ने सोचा था कि वह परिवार का कर्ज भी चुकाएगा और आगे भी पैसा कमा लेगा. लेकिन परिवार को नहीं पता था कि उनका बेटा अमेरिका में जाने के कुछ महीने बाद ही भगवान को प्यारा हो जाएगा. इस हादसे से जहां परिवार में मातम पसरा हुआ है. तो वहीं परिवार एक बार फिर से कर्ज में डूब गया है.
मृतक युवक पंकज राणा के भाई प्रवीण राणा ने बताया कि उन्होंने अपने भाई को जमीन बेचकर 40 लाख रुपए में अमेरिका में भेजा था. उसका भाई जंगलों के रास्ते जाते हुए बड़ी कठिनाइयों के साथ अमेरिका पहुंचा था. वहां पर पहुंचने के बाद उसके भाई को एक स्टोर पर अच्छी नौकरी भी मिल गई थी. लेकिन स्टोर मालिक द्वारा सिक्योरिटी के लिए स्टोर पर रखी रिवाल्वर को वह देख रहा था कि अचानक ही उसका ट्रिगर दब गया और गोली लगने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: करनाल के युवक की अमेरिका में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार शव लाने के लिए लगा रहा गुहार