करनाल: देश भर में जहां लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए और कोरोना वायरस को हराने के लिए पुलिस 24 घंटे पहरा दे रही है वहीं अब गांवों में भी ग्रामीण सतर्क हो गए हैं. करनाल के कई गांवों में ठीकरी पहरा लगा दिया गया है. यानी कि गांव के अंदर जाने वाले हर रास्ते पर निगरानी की जाएगी और बाहरी किसी भी व्यक्ति को गांव में आने नहीं दिया जाएगा.
हर बाहरी शख्स को किया जाता है सैनेटाइज
ये पहल लोगों में जागरूकता लाने के लिए की है ताकि किसी भी दूसरे राज्य या ज़िले से कोई व्यक्ति आता है तो उसे गांव में आने से रोका जा सके और लॉक डाउन का अच्छे तरीके से पालन हो. ये ठीकरी पहरा करनाल के सग्गा, काछवा, सांभली गांव है जहां ग्रामीणों ने मिलकर इस कदम को उठाया. वहीं गांव का अगर कोई व्यक्ति बाहर जाता है तो उसे जाने दिया जाता है लेकिन जब वो वापिस आता है तो उसके हाथ सेनेटाइज किए जाते हैं.
कोरोना वायरस की इस जंग में प्रशासन और पुलिस मिलकर लोगों को जागरुक करने में जुटे हैं ताकि लॉक डाउन के नियमों का पालन हो. वहीं अब ग्रामीण भी इसको हल्के में ना लेकर अब सतर्कता के साथ पालन करके पूरे अलर्ट पर हैं. वहीं गांव के लोगों ने ही अपनी ड्यूटी लगाई हुई है और सुबह शाम वहां ठीकरी पहरा देते हैं ताकि सब आने जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा सके.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः ऑस्ट्रेलिया में फंसा ब्रेन ट्यूमर का मरीज कैथल का हरप्रीत, मां की पीएम से गुहार