करनाल: जिले के सब्जी मंडी के दुकानदारों ने एक दिन का सांकेतिक धरना दिया. ये दुकानदार अनाज मंडी में सब्जी मंडी लगाने के अधिकारियों के फैसले का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे उनका धंधा चौपट हो गया है.
मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने हाथों से किया था मंडी का उद्घाटन
दुकानदार जेपी शेखपुरा ने बताया कि ये सभी प्रदर्शनकारी करनाल के नई सब्जी मंडी के होलसेल के दुकानदार है. उन्होंने बताया कि उनकी लंबे समय से मांग थी कि उनके यहां एक सब्जी मंडी खोला जाए. जेपी शेखपुरा ने बताया कि हमारी मांगो को मानते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने उनको अपने हाथों से नई सब्जी मंडी का उद्धाटन किया.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा के इसी गांव के रहने वाले हैं अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में AAP की जीत से जश्न का माहौल
उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह मंडी अब अनाज मंडी के शेड में लग रही है. जिसके कारण उनकी दुकानदारी बंद हो गई है. उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी को अनाज मंडी में सिफ्ट करने के कारण उनकी दुकानदारी बंद हो गई है और उनका व्यापार बिलकुल ठप्प पड़ गया है.
दुकानदारों ने मांग करते हुए कहा कि अनाज मंडी में सब्जी मंडी लगना बंद हो और सरकारी सब्जी मंडी में बोली शुरु की जाए.