करनाल: जिले में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि गांव बस्तलि निवासी 33 वर्षीय सोहन लाल की ट्रैक्टर ट्रॉली का जैक ठीक करते समय ट्रॉली के नीचे आने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
सरपंच अनिल कुमार ने बताया कि सोहनलाल गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली से गेहूं का भूसा उतार रहा था.तभी ट्रॉली का जैक ऊपर ही अटक गया. जैक को ठीक करने के लिए सोहनलाल गया. लेकिन अचानक वह ट्रॉली के नीचे आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: पानीपत: ट्रैक्टर की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत
सरपंच अनिल कुमार ने बताया कि इलाज के लिए सोहनलाल को अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण पीजीआई रेफर कर दिया गया.सरपंच ने बताया कि रास्ते में सोहनलाल की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत