करनालः देश भर में लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. सरकार और जिला प्रशासन लोगों के घरों में राशन और जरूरत की चीजे सप्लाई करने में लगे हैं. फिर भी लॉकडाउन के कारण सब्जियों के रेट डबल हो गए है.
जो आलू 15 से बीस रूपये था. आज वह तीस रूपये बिक रहा हैं. वहीं प्याज भी 40 से 50 रूपये बिक रहा हैं. मटर का रेट पहले 20 से 30 था, जो अब 80 रूपये हो गया हैं. गोभी, मिर्च, खीरा सभी का रेट डबल हो गया है, जिसके चलते ये आम आदमी की थाली से दूर हो गए हैं.
सब्जी की खरीद करने आए लोगों से बात की गई तो उनका कहना था कि मजबूरी में महंगी सब्जी खरीदनी पड़ रही है. गरीब आदमी के लिए राशन और सब्जी पूरी करना, परिवार का पेट पालना अब ज्यादा मुश्किल होता जा रहा हैं.
ये भी पढ़ेंः- LOCKDOWN: रेवाड़ी में किन्नर समाज ने प्रवासी मजदूरों को बांटा राशन