ETV Bharat / state

देश में 24वीं और प्रदेश में पहली रैंक लेकर सिरमौर बना करनाल, मेयर ने जनता को दिया क्रेडिट - रैंकिंग

परीक्षा में 5 हजार अंक निर्धारित किए गए थे. करनाल को 3735.72 के स्कोर से 24वां रैंक मिला.

सिरमौर बना करनाल
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 2:54 PM IST

करनाल: स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के परिणामों में करनाल को हरियाणा में पहला और देश में 24वां रैंक मिला है. इसपर नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि ये आंकड़ा सम्मान की बात है. नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को मेयर ने बधाई दी.


मेयर ने जनता का अभार जताते हुए कहा कि ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. मनोहर सरकार करनाल को ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश को स्वच्छ और सुथरा बनाने में जुटी है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों की सोच में बदलाव किया है.

आपको बता दे कि साल 2017 में करनाल 65वें स्थान पर था. जबकि 2018 में 41वें स्थान पर रहा. इस बार करनाल 24वें स्थान पर पहुंचा है. देश के 425 शहरों में करनाल को 24वां रैंक हासिल हुआ. स्वच्छता को लेकर अपने आप में ये बड़ी उपलब्धि है.

एक साल के बाद करनाल ने 17 पायदान पार कर ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया है, बल्कि हरियाणा में भी प्रथम रहकर सिरमौर बना है. जानकारी के मुताबिक बीती जनवरी में देश के अलग-अलग आबादी के 4 हजार 237 शहरों का केन्द्रीय टीम की ओर से सर्वेक्षण करवाया गया था.

undefined
सिरमौर बना करनाल

परीक्षा में 5 हजार अंक निर्धारित किए गए थे. करनाल को 3735.72 के स्कोर से 24वां रैंक मिला. इसमें डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन के 1250 में से 1204 अंक, सिटीजन फीडबैक के 1250 में से 1000.92, सर्विस लेवल प्रोग्रेस में भी 1250 में से 780.8 तथा सर्टिफिकेशन में 1250 में से 750 अंक मिले. शहर के 7 हजार 154 नागरिकों ने अपनी फीडबैक दी. गारबेज फ्री सिटी की स्टार रेटिंग में करनाल को 3 स्टार मिले.


जबकि ओडीएफ सर्टिफिकेशन में शहर ओडीएफ प्लस-प्लस रहा था. जबकि बाकी जिले करनाल से काफी पीछे रहे.

जिला रैंकिंग
रोहतक 69
पंचकूला 71
गुरुग्राम 83
अम्बाला 46
सोनीपत 161
हिसार 173
पानीपत 188
यमुनानगर 218
जींद 223
फरीदाबाद 227
बहादुरगढ़ 228
भिवानी 232
थानेसर 252
रेवाड़ी 264
सिरसा 270
पलवल 283
कैथल 355वां रैंक मिला.

करनाल: स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के परिणामों में करनाल को हरियाणा में पहला और देश में 24वां रैंक मिला है. इसपर नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि ये आंकड़ा सम्मान की बात है. नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को मेयर ने बधाई दी.


मेयर ने जनता का अभार जताते हुए कहा कि ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. मनोहर सरकार करनाल को ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश को स्वच्छ और सुथरा बनाने में जुटी है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों की सोच में बदलाव किया है.

आपको बता दे कि साल 2017 में करनाल 65वें स्थान पर था. जबकि 2018 में 41वें स्थान पर रहा. इस बार करनाल 24वें स्थान पर पहुंचा है. देश के 425 शहरों में करनाल को 24वां रैंक हासिल हुआ. स्वच्छता को लेकर अपने आप में ये बड़ी उपलब्धि है.

एक साल के बाद करनाल ने 17 पायदान पार कर ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया है, बल्कि हरियाणा में भी प्रथम रहकर सिरमौर बना है. जानकारी के मुताबिक बीती जनवरी में देश के अलग-अलग आबादी के 4 हजार 237 शहरों का केन्द्रीय टीम की ओर से सर्वेक्षण करवाया गया था.

undefined
सिरमौर बना करनाल

परीक्षा में 5 हजार अंक निर्धारित किए गए थे. करनाल को 3735.72 के स्कोर से 24वां रैंक मिला. इसमें डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन के 1250 में से 1204 अंक, सिटीजन फीडबैक के 1250 में से 1000.92, सर्विस लेवल प्रोग्रेस में भी 1250 में से 780.8 तथा सर्टिफिकेशन में 1250 में से 750 अंक मिले. शहर के 7 हजार 154 नागरिकों ने अपनी फीडबैक दी. गारबेज फ्री सिटी की स्टार रेटिंग में करनाल को 3 स्टार मिले.


जबकि ओडीएफ सर्टिफिकेशन में शहर ओडीएफ प्लस-प्लस रहा था. जबकि बाकी जिले करनाल से काफी पीछे रहे.

जिला रैंकिंग
रोहतक 69
पंचकूला 71
गुरुग्राम 83
अम्बाला 46
सोनीपत 161
हिसार 173
पानीपत 188
यमुनानगर 218
जींद 223
फरीदाबाद 227
बहादुरगढ़ 228
भिवानी 232
थानेसर 252
रेवाड़ी 264
सिरसा 270
पलवल 283
कैथल 355वां रैंक मिला.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

07_MAR_KARNAL_PRTHAM_3_FILES SEND ON FTP

स्टोरी - हरियाणा देश भर में स्वच्छ सर्वेक्षण में 24वां स्थाना मिलना गर्व की बात :मेयर रेणु बाला गुप्ता और स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने शहरवासियों,पार्षदों व सफाई कर्मियों को दी बधाई। 

एंकर - नगर निगम की मेयर रेणु बाला गुप्ता ने आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के परिणामों में हरियाणा में पहला स्थान ,एवं देश में 24वां रैंक हासिल करने को करनाल के लिए पूरे देश में एक सम्मान बताया है। उन्होंने कहा कि यह करनाल के जनता के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों,पार्षदों व जनता ने न केवल शहर को साफ-सुथरा बनाया बल्कि शहर के लोगों को जागरूक भी किया। अब सफाई कर्मी और टीमें प्रत्येक गली और घर जाकर लोगों को जागरूक भी करती हैं और कचरा भी एकत्र कर साफ करने का काम करती है।

वीओ - करनाल के लोगों ने भी इसमें भरपूर सहयोग दिया है। प्रदेश की मनोहर सरकार करनाल को ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश को स्वच्छ और सुथरा बनाने में जुटी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों की सोच में बदलाव किया है। यह सब उसी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने इसी तरह से सहयोग दिया तो करनाल इससे भी अच्छा स्थान हासिल करेगा।

वीओ - आपको बता दे 2017 में करनाल 65वें स्थान पर था जबकि 2018 में 41वें स्थान पर रहा लेकिन इस बार करनाल 24वें स्थान पर पहुंचा है। एक लाख से तीन लाख की आबादी के देश के 425 शहरों में करनाल को 24वां रैंक हासिल हुआ। स्वच्छता को लेकर अपने आप में यह एक बड़ी उपलब्धि है। एक साल के बाद करनाल ने 17 पायदान पार कर ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानजनक स्थान प्राप्त किया है, बल्कि हरियाणा में भी प्रथम रहकर सिरमौर बना है। जानकारी के मुताबिक बीती जनवरी में देश के अलग-अलग आबादी के 4 हजार 237 शहरो का केन्द्रीय टीम की ओर से सर्वेक्षण
करवाया गया था। यह करीब 40 करोड़ की आबादी का सर्वे था तथा इस परीक्षा में 5 हजार अंक निर्धारित किए गए थे। करनाल को 3735.72 के स्कोर से 24वांरैंक मिला। इसमें डायरेक्ट आब्जर्वेशन के 1250 में से 1204 अंक, सिटीजन फीडबैक के 1250 में से 1000.92, सर्विस लेवल प्रोग्रेस में भी 1250 में
से 780.8 तथा सर्टिफिकेशन में 1250 में से 750 अंक मिले। शहर के 7 हजार 154 नागरिको ने अपनी फीडबैक दी। गारबेज फ्री सिटी की स्टार रेटिंग में

वीओ - करनाल को 3 स्टार मिले। जबकि ओडीएफ सर्टिफिकेशन में शहर ओडीएफ प्लस-प्लस रहा था। इसके साथ ही करनाल को छोड़ प्रदेश के अन्य 17 शहर रैंकिंग में काफी पीछे रहे। इसमें रोहतक 69, पंचकूला 71, गुरूग्राम 83, अम्बाला 146, सोनीपत 161, हिसार 173, पानीपत 188, यमुनानगर 218, जींद 223, फरीदाबाद 227, बहादुरगढ़ 228, भिवानी 232, थानेसर 252, रेवाड़ी 264, सिरसा 270,
पलवल 283 तथा कैथल को 355वां रैंक मिला।

बाईट - 2 -करनाल मेयर रेनू बाला गुप्ता 
बाईट -3   सुभाष चंद्र  वाइस चैयरमैन स्वच्छ भारत मिशन 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.