करनाल: निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करने वाला सौरव नाम का लड़का 2 दिन से लापता (Karnal Private Hospital Compounder Missing) है. पश्चिमी यमुना नहर के पास उसके कपड़े, बैग और पर्स पड़ा मिला है. वहीं खून के निशान भी मिले हैं. जो नहर के पानी के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. परिजनों ने उसके समान की पहचान कर मौके पर पुलिस को बुलाया गया.
जांच अधिकारी का कहना है कि हमें जैसे ही सूचना मिली तो हम मौके पर पहुंचे. मौके से पुलिस की टीम को सर्जिकल ब्लैड़ भी बदारमद हुआ है. परिवार वालों ने सौरव के दोस्त प्रिंस नाम के लड़के पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक सौरव दिन में डॉक्टर के साथ कैथल गया था. उसके बाद डॉक्टर ने उसको हांसी रोड पर छोड़ दिया था, लेकिन उसके बाद वो ना ही हॉस्पिटल में पहुंचा और ना ही घर पहुंचा. जिससे परिवार वालों को चिंता हुई और वो उसकी खोज में निकल पड़े.
इस बीच स्थानीय निवासियों ने कुछ संदिग्ध समान परिजनों को नदी के पास पड़े होने की सूचना दी. जिसके बाद सौरव के परिजन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने सौरव के समान की पहचान की. मौके पर गोताखोरों को नहर में शव ढूंढने के लिए बुलाया गया. अभी तक सौरव का कुछ पता नहीं चला है.