करनाल: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किले में हुई हिंसा के मामले में दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को करनाल जिले से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दीप सिद्धू बिहार जाने की फिराक में था लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को हरियाणा के करनाल जिले से किया गिरफ्तार
वहीं करनाल पुलिस के डीएसपी विजय देसवाल का कहना है कि उनको दीप सिद्धू की गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं थी, बल्कि उन्हें तो मीडिया के माध्यम से ही पता चला है. डीएसपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई के दौरान करनाल पुलिस ने कोई मदद नहीं मांगी थी लेकिन आगे दिल्ली पुलिस को हमसे कोई मदद चाहिए होगी तो करनाल वो उनकी मदद जरूर करेंगे.
ये भी पढ़ें: राकेश टिकैत पर सीएम का बड़ा हमला, कहा- यूपी में जाकर किसानों को समझाएं
आपको बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली में लाल किलो पर हुई हिंसा के बाद से ही दिल्ली पुलिस को दीप सिद्धू की तलाश थी, जिसको लेकर लगातार छापेमारी भी की जा रही थी. वहीं दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू पर 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा हुआ था और करनाल से दीप सिद्धी को गिरफ्तार कर लिया गया है.