करनाल: नीलोखेड़ी के पास 19 सितंबर को हुई बड़ी लूट का करनाल पुलिस ने खुलासा कर दिया है. ये लूट 1 करोड़ 25 लाख रुपए की थी, जिसमें पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के बाकी साथी अभी फरार हैं लेकिन उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं लूट में इस्तेमाल की गई गाड़ी के साथ ही बदमाशों से 83 लाख 90 हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
लूट का मास्टरमाइंड निकला व्यापारी का ही ड्राइवर
पुलिस ने बताया कि करनाल-नीलोखेड़ी जीटी रोड पर गांव बुटाना के पास 19 सितंबर को हुई 1 करोड़ 25 लाख रुपए की हुई लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित व्यक्ति की गाड़ी का ड्राइवर ही है.
पुलिस ने बताया कि 19 सितंबर की शाम व्यापारी पवन गोयल अपनी इनोवा गाड़ी से दिल्ली से पंचकूला जा रहे थे. जब उनकी गाड़ी नीलोखेड़ी के पास पहुंची तो कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी रोक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
ड्राइवर ने दिल्ली से निकलते वक्त दी थी साथियों को जानकारी
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उन्हें पवन गोयल के ड्राइवर पर शक हुआ और फिर ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. ड्राइवर सुनील ने बताया कि जब वो दिल्ली से निकले थे तो इस बात की जानकारी उसने अपने साथियों को दे दी थी.
नीलोखेड़ी के पास पहुंचने पर उसके साथियों ने पवन गोयल की गाड़ी को रोक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर और लूट करने आए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से 83 लाख 90 हजर रुपए भी बरामद कर लिए हैं.
ये भी पढ़िए: गोहाना में बदमाशों ने की गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम लूटने की कोशिश