करनाल: हरियाणा में लॉकडाउन जारी है. बावजूद इसके करनाल के के3सी मॉल में एक मसाज पार्लर खुला हुआ मिला. पुलिस के पहुंचने से पहले ही पार्लर संचालिका मौके से निकल गई. इसके बाद पुलिस ने पार्लर का गेट बड़ी मुश्किल से खोला और अंदर से एक रजिस्टर और एक बैग कब्जे में लिया.
पुलिस को पार्लर के पास इस्तेमाल किए जा चुके कंडोम और कुछ चादरें भी मिली हैं. मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने पार्लर में 30 मिनट तक छानबीन की. इस दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस और दुर्गा शक्ति टीम मौके पर पहुंची.
आखिर पुलिस को सूचना किसने दी?
रविवार को एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि के3सी मॉल में एक मसाज पार्लर चल रहा है. महिला ने आरोप लगाया कि इस पार्लर में गलत काम होते हैं. इस दौरान मसाज पार्लर संचालिका भी आ गई. इसके बाद दोनों महिलाओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाए गए. दोनों ने जमकर हंगामा किया और एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी.
महिला ने आरोप लगाया कि मुझे गंदे कामों में इस्तेमाल करना चाहते थे. मैंने मना कर दिया. वहीं पार्लर संचालिका ने आरोप लगाया कि ये महिला इसलिए आरोप लगा रही है क्योंकि ये लोगों को ब्लैकमेल करती है. मुझसे भी 2 लाख रुपये की डिमांड की थी. मैंने देने से मना कर दिया, इसलिए आरोप लगा रही है.
ये भी पढे़ं- भांजी से छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपियों ने मामा को उतारा मौत के घाट