करनाल: हरियाणा के करनाल से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक ने पुलिस के 13 हजार रुपए चालान (Challan) काटने पर जहर (Poison) खा लिया. युवक को कल्पना चावला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक युवक के परिवारवालों ने कुछ पुलिस कर्मियों पर चालान के समय मारपीट व गाली गलौच करने का आरोप लगाया है. यह घटना रेलवे रोड की है. युवक सेक्टर 16 का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक का चालान तलवार चौक पर काटा था. युवक का आत्महत्या (Suicide) करने से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो पुलिस पर मारपीट और गाली गलौज का भी आरोप लगा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
करनाल शहर के रेलवे रोड पर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बाइक का 13 हजार 500 का चालान करने पर युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे देने का मामला सामने आया है. जिससे परिवार में मातम पसर गया तो पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. नई सब्जी मंडी एरिया मंगल कालोनी पार्ट टू के रहने वाला करीब 18 वर्षीय मोहित गद्दे बनाने वाली एक निजी फैक्ट्री में नौकरी करता था. हर रोज की तरह वह अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था.
ये भी पढ़ें- बरगाड़ी बेअदबी मामला: पूछताछ के लिए फरीदकोर्ट नहीं जाना चाहता राम रहीम, हाई कोर्ट में लगाई गुहार