करनाल: जिले की सीआईए-01 की टीम और अंबाला एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नशा तस्करों के पास से 7.530 किलोग्राम अफीम और 128 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति ट्रक से अफीम व डोडा पोस्त भरकर यूपी की तरफ से करनाल आ रहे हैं.
जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और एसटीएफ की टीम ने ट्रक को मेरठ रोड पर नंगला मेघा चौक से काबू किया. तीनों आरोपियों की पहचान रजत, कुलदीप और गुरमीत के रूप में हुई है. आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वो ट्रक को झारखण्ड के रांची से चावल के कट्टे भरकर अंबाला ला रहे थे. उन्होंने बताया कि नशे की खेप पंजाब, हरियाणा और यूपी के अलग-अलग जगहों पर सप्लाई होनी थी.
ये भी पढेंः शादी में भूत का चक्कर, स्टेज से दूल्हा हुआ रफूचक्कर
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मधुबन थाने में एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज किया है. आज आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस ने कहा कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी जिससे नशे के कारोबार से संबंधित चैन का पता लगाया जा सके और मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढेंः चंद सेकंड में ढहा पहाड़, सरयू में समाई सड़क, देखिए वीडियो