करनालः शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह पर पुलिस ने नकेल कसनी शुरु कर दी है. एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (motorcycle thief arrested in karnal) करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. पुलिस ने एक आरोपी संदीप को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित नेवल नहर के पुल से गिरफ्तार किया. वहीं टीम ने दूसरे आरोपी कमलजीत को सेक्टर-16 से चोरी की मोटरसाईकिल सहित दबोचा है.
पूछताछ में आरोपी संदीप ने रामनगर एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की एक वारदात कबूल किया है. दूसरे आरोपी ने थाना शहर व थाना सिविल लाईन एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की एक-एक वारदात को अंजाम दिया था.जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी संदीप नशा करने के आदी हैं और नशा खरीदने के लिए मोटरसाइकिल चोरी कर बेचता था. वहीं दूसरा आरोपी कमलजीत आदतन अपराधी है. आरोपी के खिलाफ लगभग 15 मामले मोटरसाईकिल चोरी व अन्य चोरी करने के दर्ज हैं.
इन मामलों में आरोपी कई बार जेल में सजा काट चुका है और फिलहाल जमानत (Anti Auto Vehicle Theft Team karnal) पर बाहर चल रहा था. दोनों चोर ज्यादातर बिना पार्किंग के खड़ी मोटरसाइकिल को निशान बनाते थे. आरोपी पुरानी चाबी या डुप्लीकेट चाबी से लॉक खोलकर या फिर खुली मोटरसाइकिलों का प्लग निकालकर उन्हें डायरेक्ट करके स्टार्ट कर फरार हो जाते थे. पुलिस ने चोरी की वारदातों से अपने वाहन को बचाने के लिए बिना पार्किंग, एंकात जगह या भीडभाड वाली जगह पर वाहन न खड़े करने की अपील की. पार्किंग में ही अपना वाहन खडा करें और वाहन में व्हील लॉक भी लगवाएं.