करनाल : 2024 के लिए अभी से राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में करनाल पर बीजेपी का ज्यादा फोकस है. पिछले दिनों 2 नवंबर को करनाल में बीजेपी ने अंत्योदय महासम्मेलन का आयोजन किया था, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आए थे. आज सीएम मनोहर लाल खट्टर फिर करनाल पहुंचे.
लोगों से जनसंवाद : आज एक दिन के दौरे पर सीएम मनोहर लाल खट्टर अपने गृह क्षेत्र करनाल में हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से जनसंवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया. आपको बता दें कि खट्टर ने हर महीने कम से कम एक बार लोगों से जनसंवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का टार्गेट रखा है.
सीएम ने क्या कहा : सीएम का पहला कार्यक्रम सेक्टर 13 के कम्यूनिटी सेंटर में था. सीएम ने लोगों से खुले मंच से बातचीत की और उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिनः के मूल मंत्र के साथ सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेशवासियों की सेवा में दिन रात काम कर रही है और हरियाणा के लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. सीएम रतनगढ़, उचाना और रामनगर के जनसंवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
-
सर्वे भवन्तु सुखिनः ।।
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस मूल मंत्र के साथ हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेशवासियों की सेवा में दिन रात कार्य कर रही है और मेरे परिवार, हरियाणा वासियों की समस्याओं व मांगों का समाधान सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है।
इसी भाव से #जनसंवाद कार्यक्रम लोगों की समस्याओं… pic.twitter.com/3WPUfKY5y9
">सर्वे भवन्तु सुखिनः ।।
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 5, 2023
इस मूल मंत्र के साथ हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेशवासियों की सेवा में दिन रात कार्य कर रही है और मेरे परिवार, हरियाणा वासियों की समस्याओं व मांगों का समाधान सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है।
इसी भाव से #जनसंवाद कार्यक्रम लोगों की समस्याओं… pic.twitter.com/3WPUfKY5y9सर्वे भवन्तु सुखिनः ।।
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 5, 2023
इस मूल मंत्र के साथ हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रदेशवासियों की सेवा में दिन रात कार्य कर रही है और मेरे परिवार, हरियाणा वासियों की समस्याओं व मांगों का समाधान सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है।
इसी भाव से #जनसंवाद कार्यक्रम लोगों की समस्याओं… pic.twitter.com/3WPUfKY5y9
जिला प्रशासन की तैयारी : जिला प्रशासन की ओर से सभी विभागों के अफसर कार्यक्रम में मौजूद है. वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस की ड्यूटी भी प्रोग्राम वाली जगहों पर लगाई गई है.