ETV Bharat / state

करनाल में बासमती चावल लगाने वाले किसानों की बल्ले-बल्ले, विदेशों में अच्छी डिमांड के चलते मिली रिकॉर्ड कीमत - basmati rice

Karnal News : करनाल के बासमती चावल की विदेशों में ख़ासी डिमांड है. इस बार किसानों को बासमती का रिकॉर्ड भाव मिला है जिसके चलते उनकी बल्ले-बल्ले हो गई है.

Karnal News Basmati Rice Farmers Happy High Price Sold Export quality Rice Haryana News
करनाल के बासमती चावल की विदेश में भी है डिमांड
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 18, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 3:05 PM IST

करनाल में बासमती चावल लगाने वाले किसानों की बल्ले-बल्ले

करनाल : हरियाणा खेल और खेती के लिए मशहूर है. यहां के किसानों के उपज की डिमांड विदेश तक है. किसानों के उगाए उपज की क्वालिटी इतनी अच्छी होती है कि एक्सपोर्ट के बाद ये जल्द विदेशी कंज्यूमर्स में भी अपनी पहचान बना लेती है.

Karnal News Basmati Rice Farmers Happy High Price Sold Export quality Rice Haryana News
करनाल का बासमती चावल विदेशों में मशहूर

बासमती का जलवा : हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी एरिया में भारी मात्रा में बासमती धान की खेती की जाती है. यहां का बासमती चावल इतना मशहूर है कि देश ही नहीं बल्कि विदेश के कई शहरों में इसकी अच्छी-ख़ासी डिमांड है. यहां से तरावड़ी बासमती चावल भी निकलता है, जिसको सुगंध बासमती के नाम से भी जाना जाता है. लगभग हर कोई इसे ख़ासा पसंद करता है. करनाल में बासमती की खेती करने के चलते ही करनाल को धान के कटोरा के नाम से भी जाना जाता है. किसानों से बासमती चावल खरीदने वाले करनैल सिंह बताते हैं कि यहां का बासमती चावल यूरोप, सऊदी अरब, अमेरिका, ईरान, इराक, यमन और संयुक्त अरब अमीरात में भी भेजा जाता है. शुरू से ही बासमती का धान विदेश में निर्यात किया जाता रहा है. मौजूदा समय में बासमती की कई वैरायटी बाजार में आई हुई है. लेकिन तरावड़ी बासमती की अलग ही बात है. बनाते वक्त इसकी इतनी खुशबू आती है कि पड़ोस के घर तक महक जाते हैं. बासमती धान को अगेती और पछेती दोनों में लगाया जा सकता है. एक एकड़ से करीब 15 क्विंटल तक चावल निकलता है.

Karnal News Basmati Rice Farmers Happy High Price Sold Export quality Rice Haryana News
बासमती के रेट से किसानों के चेहरे खिले

किसानों की बासमती से बल्ले-बल्ले : किसानों की बात करें तो किसानों को बासमती का इस बार अच्छा रेट मिल रहा है. किसानों ने जानकारी देते हुए ईटीवी भारत को बताया कि वे काफी सालों से बासमती की फसल लगाते आ रहे हैं. इस बार बासमती करीब 7000 रुपए प्रति क्विंटल के दर से खरीदी गई है. बासमती का ये रेट अब तक का मिला सबसे ज्यादा रेट है जिसके चलते किसान काफी खुश है और उनके चेहरे खुशी से खिले हुए हैं.

ये भी पढ़ें : नूंह में रंग ला रही किसानों की मेहनत, खेतों में लहलहा रही सरसों की फ़सल, कृषि विभाग ने भी जताई अच्छे उत्पादन की उम्मीद

करनाल में बासमती चावल लगाने वाले किसानों की बल्ले-बल्ले

करनाल : हरियाणा खेल और खेती के लिए मशहूर है. यहां के किसानों के उपज की डिमांड विदेश तक है. किसानों के उगाए उपज की क्वालिटी इतनी अच्छी होती है कि एक्सपोर्ट के बाद ये जल्द विदेशी कंज्यूमर्स में भी अपनी पहचान बना लेती है.

Karnal News Basmati Rice Farmers Happy High Price Sold Export quality Rice Haryana News
करनाल का बासमती चावल विदेशों में मशहूर

बासमती का जलवा : हरियाणा के करनाल जिले के तरावड़ी एरिया में भारी मात्रा में बासमती धान की खेती की जाती है. यहां का बासमती चावल इतना मशहूर है कि देश ही नहीं बल्कि विदेश के कई शहरों में इसकी अच्छी-ख़ासी डिमांड है. यहां से तरावड़ी बासमती चावल भी निकलता है, जिसको सुगंध बासमती के नाम से भी जाना जाता है. लगभग हर कोई इसे ख़ासा पसंद करता है. करनाल में बासमती की खेती करने के चलते ही करनाल को धान के कटोरा के नाम से भी जाना जाता है. किसानों से बासमती चावल खरीदने वाले करनैल सिंह बताते हैं कि यहां का बासमती चावल यूरोप, सऊदी अरब, अमेरिका, ईरान, इराक, यमन और संयुक्त अरब अमीरात में भी भेजा जाता है. शुरू से ही बासमती का धान विदेश में निर्यात किया जाता रहा है. मौजूदा समय में बासमती की कई वैरायटी बाजार में आई हुई है. लेकिन तरावड़ी बासमती की अलग ही बात है. बनाते वक्त इसकी इतनी खुशबू आती है कि पड़ोस के घर तक महक जाते हैं. बासमती धान को अगेती और पछेती दोनों में लगाया जा सकता है. एक एकड़ से करीब 15 क्विंटल तक चावल निकलता है.

Karnal News Basmati Rice Farmers Happy High Price Sold Export quality Rice Haryana News
बासमती के रेट से किसानों के चेहरे खिले

किसानों की बासमती से बल्ले-बल्ले : किसानों की बात करें तो किसानों को बासमती का इस बार अच्छा रेट मिल रहा है. किसानों ने जानकारी देते हुए ईटीवी भारत को बताया कि वे काफी सालों से बासमती की फसल लगाते आ रहे हैं. इस बार बासमती करीब 7000 रुपए प्रति क्विंटल के दर से खरीदी गई है. बासमती का ये रेट अब तक का मिला सबसे ज्यादा रेट है जिसके चलते किसान काफी खुश है और उनके चेहरे खुशी से खिले हुए हैं.

ये भी पढ़ें : नूंह में रंग ला रही किसानों की मेहनत, खेतों में लहलहा रही सरसों की फ़सल, कृषि विभाग ने भी जताई अच्छे उत्पादन की उम्मीद

Last Updated : Nov 19, 2023, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.