करनालः प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के खिलाफ निगम ने बार-बार नोटिस जारी किए तो वहीं कई बार चेतावनी भी दी. लेकिन उसके बावजूद जब प्रॉपर्टी टैक्स वसूल नहीं हुआ तो करनाल नगर निगम ने बुधवार को कार्रवाई शुरू की. निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों के प्रतिष्ठानों को सील कर रिकवरी की.
वसूले 45 लाख 49 हजार रुपये
निगम की ओर से टॉप 17 टैक्स डिफॉल्टरों की सूची तैयार की गई थी. जिसमें से बुधवार को 4 डिफॉल्टरों से करीब 45 लाख 49 हजार रूपये की रिकवरी की गई.
पहली कार्रवाई
सबसे पहले निगम की टीम ने रेलवे रोड स्थित तलवार चौक पर होटल ग्रैंड क्रिस्टल को सील करने की कार्रवाई शुरू की. होटल पर छूट के चलते 6 लाख 96 हजार रूपये का टैक्स बकाया था. होटल मालिक को सीलिंग का नोटिस दिखाया गया. जिसके बाद होटल को सील होने से बचाने के लिए मालिक द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट व कर अधीक्षक को चैक सौंप दिया गया.
दूसरी कार्रवाई
इसके बाद टीम ने हांसी रोड स्थित लव-कुश कॉलोनी में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति के गोदाम पर कार्रवाई की. इसकी ओर निगम का 8 लाख 51 हजार रूपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था. टीम जब इसकी दुकान/गोदाम को सील करने लगी, मालिक द्वारा टीम के अधिकारियों को प्रॉपर्टी टैक्स के बराबर की रकम का पोस्ट डेटिड चैक सौंपा गया, जिससे निगम अपने खाते में डालकर टैक्स की रिकवरी करेगा.
ये भी पढ़ेंः करनाल: जमीन के टुकड़े पर कत्लेआम, तीन की मौत, 2 घायल, एक पुलिसकर्मी सस्पेंड
तीसरी कार्रवाई
इसके बाद निगम की टीम ने शहर की टिम्बर मार्केट स्थित नरूला स्टील नाम की बड़ी दुकान पर कार्रवाई शुरू की. इसकी ओर निगम का 9 लाख 83 हजार रूपया बकाया है. टीम के अधिकारियों ने प्रॉपर्टी को सील करने की कार्रवाई को जैसे ही प्रारम्भ किया, वहां मौजूद मालिक ने अपनी दुकान की सीलिंग को रोकने की बात कही, तो दुकानदार टैक्स भरने के लिए राजी हो गया और उसके द्वारा टीम को पोस्ट डेटिड चैक सौंपा गया.
उपायुक्त ने दी चेतावनी
बता दें इस कार्रवाई में करनाल हवेली को भी शामिल किया गया था, जिस पर 20 लाख 19 हजार रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था. सीलिंग की कार्रवाई का पता लगते ही हवेली के अकाउंटेंट द्वारा निगम कार्यालय में आकर 20 लाख 19 हजार रूपये की राशि का डी.डी. जमा करवाया गया. नगर निगम आयुक्त विक्रम ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स चोरी करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी. इसलिए जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स पे करें.