करनाल: नगर निगम करनाल द्वारा अवैध कॉलोनियों पर लगातार पंजा चलाया जा रहा है. इसी को लेकर शनिवार को सचदेवा कॉलोनी सेक्टर 16 के पीछे गोगरी पुर रोड पर नगर निगम के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध इमारतों को गिरा दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति भारी रोष देखने को मिला. लोगों ने प्राशासन पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया.
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि ये रूटीन की कार्रवाई है और इनको पहले भी नोटिस दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. जो भी इन कॉलोनियों में प्लाट काटेगा. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी एवं निगम और जिला प्रशासन के संयुक्त अभियान के तहत पीला पंजा चला कर इनको गिराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नगर योजनाकार विभाग ने कैथल में निर्मित अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा
वही मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि पहले तो प्रशासन यहां पर मकान बनाने के लिए प्लाटों की रजिस्ट्री कर देते हैं और बाद में इस तरह की कार्रवाई करते हैं. गरीब आदमी थोड़ा-थोड़ा पैसा जोड़कर जो मकान तैयार करता है. प्रशासन उसी पर कार्रवाई करता है. जिसके चलते गरीबों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: नूंह में अवैध कॉलोनियों पर होगी कार्रवाई- जिला उपायुक्त