ETV Bharat / state

भीड़ से सीख: आज से करनाल में ऑड-ईवन फॉर्मूले से खुलेंगी दुकानें

author img

By

Published : May 5, 2020, 9:52 AM IST

Updated : May 5, 2020, 11:41 AM IST

सोमवार को बाजार में भारी भीड़ को देखते हुए कर्ण गेट मार्केट में मंगलवार से ऑड-ईवन नंबर के मुताबिक दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके तहत दुकानों के बाहर नंबर लिखे गए हैं. जिन दुकानों पर ऑड नंबर लिखा है वो 5 मई और जिनके बाहर ईवन नंबर लिखा है, वो 5 मई को खुलेंगी.

odd even scheme karnal market
भीड़ से सीख: अब करनाल में ओड-ईवन से खुलेंगी दुकानें

करनाल: लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन करनाल के कई जगहों पर जाम जैसे हालात बन गए थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती देखने को मिली थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद इस पर करनाल उपायुक्त निशांत यादव ने संज्ञान लिया है.

सोमवार को बाजार में भारी भीड़ को देखते हुए कर्ण गेट मार्केट में मंगलवार से ऑड-ईवन नंबर के मुताबित दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके तहत दुकानों के बाहर नंबर लिखे गए हैं. जिन दुकानों पर ओड नंबर लिखा है वो 5 मई और जिनके बाहर ईवन नंबर लिखा है, वो 5 मई को खुलेंगी. इसके बाद दोबारा ओड नंबर की दुकानें खुलेंगी.

इसके लिए मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी बातचीत कर ली गई है. वहीं प्रशासन की ओर से रात को ही दुकानों पर ऑड- ईवन नंबर लिख दिए गए हैं.

उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि लॉकडाउन थ्री के तहत दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन सोमवार को बाजार में भारी भीड़ को देखते हुए कर्ण गेट मार्केट में मंगलवार से ऑड-ईवन नंबर के मुताबिक दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़िए: छूट मिलते ही घर से बाहर निकली भीड़, करनाल के घंटाघर पर बने जाम जैसे हालात

उपायुक्त ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि वो निर्धारित नियम के अनुसार ही अपनी दुकान खोलें. अगर कोई दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिस दुकान का नंबर आएगा, उसे लॉकडाउन का पालन करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा.

करनाल: लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन करनाल के कई जगहों पर जाम जैसे हालात बन गए थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती देखने को मिली थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद इस पर करनाल उपायुक्त निशांत यादव ने संज्ञान लिया है.

सोमवार को बाजार में भारी भीड़ को देखते हुए कर्ण गेट मार्केट में मंगलवार से ऑड-ईवन नंबर के मुताबित दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके तहत दुकानों के बाहर नंबर लिखे गए हैं. जिन दुकानों पर ओड नंबर लिखा है वो 5 मई और जिनके बाहर ईवन नंबर लिखा है, वो 5 मई को खुलेंगी. इसके बाद दोबारा ओड नंबर की दुकानें खुलेंगी.

इसके लिए मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी बातचीत कर ली गई है. वहीं प्रशासन की ओर से रात को ही दुकानों पर ऑड- ईवन नंबर लिख दिए गए हैं.

उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि लॉकडाउन थ्री के तहत दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन सोमवार को बाजार में भारी भीड़ को देखते हुए कर्ण गेट मार्केट में मंगलवार से ऑड-ईवन नंबर के मुताबिक दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़िए: छूट मिलते ही घर से बाहर निकली भीड़, करनाल के घंटाघर पर बने जाम जैसे हालात

उपायुक्त ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि वो निर्धारित नियम के अनुसार ही अपनी दुकान खोलें. अगर कोई दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिस दुकान का नंबर आएगा, उसे लॉकडाउन का पालन करना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा.

Last Updated : May 5, 2020, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.