करनाल: करनाल के घरौंडा (Gharaunda) कस्बे से मानवता को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि घरौड़ा के गांव भरल में एक किसान पहले तो बर्बरता से मारा गया, फिर उसे पेड़ से उल्टा लटका कर (Man Hanged On Tree) यातनाएं दी गई. फिलहाल पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह गांव का ही नवाब नाम का एक शख्स और उसका एक साथी मोटर साइकिल पर पीड़ित इकबाल के घर पहुंचा. वो इकबाल को अपने मोटर साइकिल पर बैठा कर खेतों की तरफ ले गए. आरोप है कि वहां ले जाकर उन दोनों ने इकबाल पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ बुरी तरह मारपीट की.
पानी में डुबो कर दी गई यातानाएं- परिजन
परिजनों के मुताबिक इकबाल को कई बार पानी में डाल कर यातनाएं दी गई. इसके बाद दोनों ने इकबाल के दोनों पांव बांध कर उसे उलटा पेड़ पर लटका दिया. कई घंटे तक मारपीट करते रहे. काफी समय के बाद इकबाल के परिजन उसे ढूंढने के लिए नवाब के खेत मे पहुंचे तो देखा कि इकबाल को बांध कर पेड़ से उलटा लटकाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में शख्स ने थाने के बाहर आग लगाकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला
गंभीर हालत में युवक मेडिकल कॉलेज रेफर
घटना को देख आस पास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए. वहां मौजूद लोगों ने पीड़ित इकबाल की वीडियो बनाई और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद इकबाल को पेड़ से उतारा. पुलिस ने किसान इकबाल को बेहोशी में ही अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
![karnal-man-hanged-on-tree](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12187057_man-hang.png)
मुझे पेड़ पर टांगा, बिजली के झटके दिए- इकबाल
घटना के बाद पीड़ित काफी डरा हुआ लग रहा है. उसका कहना है कि मुझ पर उन लोगों ने ट्रैक्टर का एक पुर्जा चोरी करने का आरोप लगा कर बुरी तरह मारा. पानी में डुबोया और बिजली के झटके भी दिए हैं.
![karnal-man-hanged-on-tree](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12187057_police.png)
आरोपियों को खिलाफ कार्रवाई कर रही है- थाना प्रभारी
इस बारे में घरौंडा पुलिस थाना प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि इकबाल ने बताया कि चोरी के शक में उसे सुबह 4 बजे उठा लिया गया. उसे बिजली के झटके भी दिए गए. थाना प्रभारी मोहन लाल ने कहा कि युवक को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल के लिए दाखिल करवा दिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: करनाल: घीड़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने की फायरिंग, एक घायल