ETV Bharat / state

करनाल धरना: किसान बोले- SDM को बर्खास्त कराकर रहेंगे, नहीं तो चंडीगढ़ जायेंगे - किसान प्रदर्शन सिंघु बॉर्डर

करनाल में किसान आंदोलन जारी है, ऐसे में सवाल उठता है कि जब किसानों का मेन फोकस करनाल हो गया है तो क्या सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान मोर्चे कमजोर हो सकते हैं, इस सवाल पर करनाल में मोर्चे पर बैठे एक बुजुर्ग किसान ने जबरदस्त जवाब दिया, आप भी सुनें.

karnal-kisan-protest-farmers-reaction-on-crowd
तो ऐसे किसान आंदोलन में जमा हो जाते हैं हजारों लोग
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 3:48 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में आज तीसरे दिन भी किसानों का धरना (karnal kisan protest) बरकरार है. अब तक किसान और प्रशासन अपने-अपने रुख पर कायम हैं. वहीं अब चर्चा है कि किसानों का करनाल में धरना होने से हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर खासकर सिंघु बॉर्डर (Singhu Border Farmers Protest) पर चल रहे किसानों का धरना कमजोर हो सकता है, क्योंकि अभी किसानों का मेन फोकस करनाल की तरफ हो गया, लेकिन इस तर्क को किसान नेता अपने सिरे से खारिज कर रहे हैं, उनका कहना है कि उनके पक्के मोर्चे हमेशा मजबूत रहेंगे, इसके लिए पूरी व्यवस्था है.

राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) समेत सभी किसान नेताओं का कहना है कि करनाल में यहीं सचिवालय पर पक्का मोर्चा बनेगा और धरना चलेगा. किसान तब तक बैठे रहेंगे, जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानती. यहां भी दिल्ली के बॉर्डर की तरह धरना लगातार चलता रहेगा. इसपर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने मोर्चे पर बैठे किसानों से भी बातचीत की. इस बातचीत में गोहाना के रहने वाले एक बुजुर्ग किसान राजिन्दर सिंह ने हरियाणवी में कहा कि, 'हमने भी पांच-पांच बालक जाम रखे हैं, कहीं पर भी धरना कमजोर ना होने देंगे'. किसान राजिन्दर सिंह का कहने का मतलब है कि हमने पांच-पांच बच्चों को पैदा किया है, वो मोर्चे पर डटे हुए हैं. हम किसान आंदोलन को कमजोर नहीं होने देंगे.

तो ऐसे किसान आंदोलन में जमा हो जाते हैं हजारों लोग, देखिए वीडियो

वहीं इस मौके पर गुरुनाम सिंह चढूनी ने कहा कि इतनी आसानी से सरकार मानने वाली नहीं है, लेकिन सरकार नहीं मानती है तो हम भी नहीं मानने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वार्ता बार-बार विफल होना सरकार कि बुरी मंशा को इशारा कर रही है. इस धरने के चक्कर में सरकार टिकरी, सिंघु बॉर्डर के घरने को कमजोर करने की फिराक में है, लेकिन सरकार असफल होगी. उन्होंने कहा कि दोनों बॉर्डर्स पर किसान मोर्चा के कई बड़े नेता आज रवाना हो चुके हैं ओर कुछ ने यहां मोर्चा संभाला हुआ है.

ये पढ़ें- करनाल में किसानों का धरना जारी, गुरुवार रात तक इंटरनेट की पाबंदी बढ़ाई गई

बता दें कि बुधवार को करनाल जिला प्रशासन (karnal Mini Secretariat) और किसानों के बीच हुई वार्ता भी विफल रही. दोनों पक्षों में अभी धरना खत्म करने पर सहमति नहीं बन पाई है. लिहाजा सरकार ने करनाल में इंटरनेट (Internet Services) और एसएमएस सेवाएं अभी बंद रखने का फैसला लिया है. करनाल में गुरुवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.

ये भी पढ़ें- करनाल किसान धरना: प्रशासन और किसान नेताओं की तीसरी वार्ता भी विफल, जारी रहेगा धरना

करनाल: हरियाणा के करनाल में आज तीसरे दिन भी किसानों का धरना (karnal kisan protest) बरकरार है. अब तक किसान और प्रशासन अपने-अपने रुख पर कायम हैं. वहीं अब चर्चा है कि किसानों का करनाल में धरना होने से हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर खासकर सिंघु बॉर्डर (Singhu Border Farmers Protest) पर चल रहे किसानों का धरना कमजोर हो सकता है, क्योंकि अभी किसानों का मेन फोकस करनाल की तरफ हो गया, लेकिन इस तर्क को किसान नेता अपने सिरे से खारिज कर रहे हैं, उनका कहना है कि उनके पक्के मोर्चे हमेशा मजबूत रहेंगे, इसके लिए पूरी व्यवस्था है.

राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) समेत सभी किसान नेताओं का कहना है कि करनाल में यहीं सचिवालय पर पक्का मोर्चा बनेगा और धरना चलेगा. किसान तब तक बैठे रहेंगे, जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानती. यहां भी दिल्ली के बॉर्डर की तरह धरना लगातार चलता रहेगा. इसपर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने मोर्चे पर बैठे किसानों से भी बातचीत की. इस बातचीत में गोहाना के रहने वाले एक बुजुर्ग किसान राजिन्दर सिंह ने हरियाणवी में कहा कि, 'हमने भी पांच-पांच बालक जाम रखे हैं, कहीं पर भी धरना कमजोर ना होने देंगे'. किसान राजिन्दर सिंह का कहने का मतलब है कि हमने पांच-पांच बच्चों को पैदा किया है, वो मोर्चे पर डटे हुए हैं. हम किसान आंदोलन को कमजोर नहीं होने देंगे.

तो ऐसे किसान आंदोलन में जमा हो जाते हैं हजारों लोग, देखिए वीडियो

वहीं इस मौके पर गुरुनाम सिंह चढूनी ने कहा कि इतनी आसानी से सरकार मानने वाली नहीं है, लेकिन सरकार नहीं मानती है तो हम भी नहीं मानने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वार्ता बार-बार विफल होना सरकार कि बुरी मंशा को इशारा कर रही है. इस धरने के चक्कर में सरकार टिकरी, सिंघु बॉर्डर के घरने को कमजोर करने की फिराक में है, लेकिन सरकार असफल होगी. उन्होंने कहा कि दोनों बॉर्डर्स पर किसान मोर्चा के कई बड़े नेता आज रवाना हो चुके हैं ओर कुछ ने यहां मोर्चा संभाला हुआ है.

ये पढ़ें- करनाल में किसानों का धरना जारी, गुरुवार रात तक इंटरनेट की पाबंदी बढ़ाई गई

बता दें कि बुधवार को करनाल जिला प्रशासन (karnal Mini Secretariat) और किसानों के बीच हुई वार्ता भी विफल रही. दोनों पक्षों में अभी धरना खत्म करने पर सहमति नहीं बन पाई है. लिहाजा सरकार ने करनाल में इंटरनेट (Internet Services) और एसएमएस सेवाएं अभी बंद रखने का फैसला लिया है. करनाल में गुरुवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.

ये भी पढ़ें- करनाल किसान धरना: प्रशासन और किसान नेताओं की तीसरी वार्ता भी विफल, जारी रहेगा धरना

Last Updated : Sep 9, 2021, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.