करनाल: रविवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर की आयोजित 'किसान महापंचायत' स्थल पर किसानों की एक भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया. पूरे स्टेज को तोड़ दिया गया. इस वजह से कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 800 किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिनमें से 71 किसानों को बाय नेम और 729 बेनाम किसानों के खिलाफ एफआईआर है.
इसी घटना के बारे में घरौंडा के एसएचओ मोहन लाल ने विस्तार से जानकारी दी. एसएचओ मोहन लाल ने कहा कि सीएम के 'किसान महापंचायत' में लोगों ने साजिश के तहत कार्यक्रम को खराब किया और वहां पर उत्पात मचाया है. इस मामले पर लगभग 800 किसानों के ऊपर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इनमें मुख्य रूप से किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का नाम है.
ये पढ़ें- पुलिस ने लाठियां भांजी, पानी की बौछार की, फिर भी किसानों ने नहीं होने दिया मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
आरोपी किसानों को जल्द राउंडअप करने के आदेश
कुछ लोगों का कहना है कि कुछ गांव वालों ने भी किसानों के ऊपर हमला किया था, लेकिन पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए सिर्फ किसानों के ऊपर ही मामला दर्ज किया है. इसमें एक टीम गठित की गई है जो इस सारे मामले को देख रही है. वहीं जल्द से जल्द इन किसानों को राउंडअप करने के लिए पुलिस को आदेश दिए गए हैं.