करनाल: बुधवार को करनाल-कैथल रोड स्थित नई पुलिस लाईन करनाल में पुलिस शहीदी दिवस मनाया गया. इस पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर करनाल पुलिस लाईन में आई.जी. और एस.पी. के साथ करनाल पुलिस की सभी अधिकारीयों व कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर आई.जी. करनाल रेंज भारती अरोड़ा और पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पुनिया के साथ करनाल पुलिस के सभी अधिकारीयों व कर्मचारियों ने देश रक्षा व कर्तव्य पालन करते हुए शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके प्रति सम्मान को व्यक्त करते हुए पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित किए. इसके साथ ही हथियारबंद जवानों ने अपने शस्त्रों को झुकाकर पुलिस के शहीद हुए जवानों को शोक सलामी दी.
बता दें कि, 21 अक्टूबर 1959 को तिब्बत-भारत सीमा पर गश्त करने गए भारतीय पुलिस टुकड़ी पर चीनी सैनिकों ने धोखे से हमला कर दिया. जिसमें 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. हर साल 21 अक्टूबर को इसी दिन इन बहादुर पुलिसकर्मियों की याद में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: सैलानियों के लिए खुशखबरी, आज से शुरू हो रही कालका-शिमला टॉय ट्रेन