करनाल: हरियाणा सरकार के आदेश पर प्रदेशभर की मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. एक जगह पर ज्यादा लोग इकट्ठे ना हों इसके लिए सरकार की ओर से जगह-जगह गेहूं खरीद केंद्र भी बनाए गए हैं. इस समय सीएम सिटी करनाल की मंडी और खरीद केंद्रों पर गेहूं की आवक अच्छी है.
मार्केट कमेटी के सचिव को निर्देश दिए कि गेंहू खरीद में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए. मंडी में आने वाले हर किसान और मजदूर के पास मास्क होना चाहिए. लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए. 200 किसानों को मंडियों में गेंहू बेचने के लिए बुलाया जा रहा है. इसकी सभी तैयारियां पूरी की गई हैं. खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधियों से कहा कि तुरंत गेंहू का उठान सुनिश्चित करें. मंडी में भीड़ ना हो ताकि अगले दिन गेहूं डालने के लिए खाली जगह बच सके. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि...
करनाल में 40 प्रतिशत गेहूं की आवक मंडियों और खरीद केंद्रों पर हो चुकी है. आने वाली 30 अप्रैल तक जिले का अधिक्तर गेंहू मंडियों में पहुंच जाएगा. प्रदेश का एक चौथाई गेहूं करीब 25 लाख क्विंटल गेंहू की खरीद करके जिला करनाल खरीद के मामले में प्रथम पायदान पर है. जिले के सभी खरीद केंद्र और मंडियों में खरीद का काम जोरों से चल रहा है. खरीद को लेकर सभी मंडियों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं. किसी भी प्रकार की किसान, आढ़ती और मजदूरों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शेरगढ़ टापू स्थित यूपी के बार्डर पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. वहां पर डयूटी दे रहे अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर यूपी की तरफ से जिले में गेहूं नहीं आनी चाहिए. जिन किसानों की भूमि यूपी में है, बाद में उनकी फसल भी खरीदने की योजना बनाई जाएगी.