करनाल: हरियाणा शिक्षा विभाग (Haryana Education Department) ने शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए करनाल जिले के चार शिक्षको का चयन किया गया है. शिक्षकों के इस पुरस्कार के लिए चयन होने पर उनके स्कूल और घर में खुशी का माहौल है. राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए जिन टीचरों के नाम सिलेक्ट किए गए हैं उनमें अनीता भारत, रेनू मलिक, जीत सिंह मान व रामनिवास के नाम शामिल हैं. स्टेट टीचर्स अवॉर्ड 2022 के लिए सिलेक्ट हुई अनीता भारत 3 साल भी सुर्खियों में आ चुकी हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर तीन साल पहले अंजनथली वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल में टीचर के तबादले पर बच्चों के लिपट कर रोने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो पर करोड़ों व्यूज आए थे.
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिका अनीता की कुशल कार्यप्रणाली उभर कर सामने आई. इसके बाद राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैबतपुर इंद्री में नियुक्त होने के बाद यहां भी बच्चों के अलावा गांव में पहचान बनाई. जैसे जैसे बच्चों ने जब अपने अभिभावकों को अपनी शिक्षिका के पढ़ाई के तरीके के बारे में बताया तो गांव में उनका पहचान बढ़ती चली गई. अनीता का दावा है कि माता-पिता के बाद शिक्षक पर बच्चों की जिम्मेदारी होती है. उन्होंने कहा कि कंपटीशन के दौर में टीचर का सक्षम होना जरूरी है. शिक्षक कोई भी हो उसे खुद को उदाहरण बनाकर बच्चों के सामने पेश करना चाहिए. अवॉर्ड बेशक टीचर को प्रोत्साहित करते हैं लेकिन उनका असली अवार्ड तो बच्चों का संवारा हुआ भविष्य ही है.
अनीता भारत वर्तमान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय हैबतपुर इंद्री करनाल में कार्यरत (Government Secondary School Haibatpur Indri Karnal) हैं. अनीता लोकनृत्य और थिएटर में दो बार लगातार प्रथम स्थान हासिल किया है. अध्यापिका अनीता ने कहा कि कला किसी उम्र की मोहताज नहीं है. सबसे पहले समय को उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत करना चाहिए. नीलोखेड़ी शहर में जन्मी इस बेटी ने शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर शिक्षा के जगत में नाम कमाया है. अनीता को हरियाणा भूषण 2022 अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
बता दें कि राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 (State Teacher Award 2022) के तहत शिक्षक को प्रोत्साहन राशि के तौर पर एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ एक रजत पदक, एक प्रमाणपत्र, एक शॉल के साथ संपूर्ण भावी सेवा के लिए महंगाई भत्ते के साथ दो अग्रिम वेतन वृद्धियां भी मिलेंगी.