करनाल: अनाज मंडियों और परचेज सेंटर पर गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है. पूरे जिले में 173 मंडी और परचेज सेंटर पर गेहूं की खरीद की जा रही है. वहीं डीसी निशांत कुमार यादव ने जिले की मंडियों और परचेज सेंटर पर जाकर खरीद कार्यों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि लॉकडाउन में हरियाणा सरकार ने किसानों के हितों को देखकर ही गेहूं खरीद करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत जिले में 173 परचेज सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर सुविधा के अनुसार अपनी फसल बेच सकता है.
डीसी ने बताया कि सरकार के निर्णय के अनुसार जिस किसान ने अपनी फसल को मेरी फसल मेरा ब्योरा में रजिस्टर किया है. उसी किसान की फसल की खरीद की जाएगी. उन्होंने बताया कि रजिस्टर्ड किसानों को अनाज मंडी की तरफ से मैसेज भेजा जाएगा. तब किसान अपनी फसल को लेकर अनाज मंडी में आएगा. डीसी निशांत कुमार ने यह भी बताया कि किसान जितना चाहे उतनी फसल लेकर अनाज मंडी आ सकता है. किसानों को अनाज लाने पर कोई पाबंदी नहीं है.
वहीं मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंचे किसान परेशान दिखे. किसानों ने बताया कि उनके पास प्रशासन का मैसेज आया था. जिसमें यह लिखा गया था कि एक किसान सिर्फ 40 क्विंटल फसल ही ला सकता है. लेकिन यहां सुबह आकर पता चला कि एक किसान अपनी कटाई की पूरी फसल मंडी में ला सकता है.
वहीं किसानों ने बताया कि यहां पर मास्क और सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें ना तो मास्क दिया गया है और ना ही सैनिटाइजर से हाथ साफ कराया गया है.
इसे भी पढ़ें: 'पंजाब की तरह आसान खरीद प्रक्रिया बनाकर किसानों का एक-एक दाना खरीदे हरियाणा सरकार'