करनाल: जिला करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने शनिवार शाम घरौंडा नगरपालिका क्षेत्र और करनाल-पानीपत सीमा तक फ्लैग मार्च किया. इस दौरान उन्होंने घरौंडा के रेलवे रोड, मनी राम मंडी, मेन बाजार तथा करनाल पानीपत की सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-44 पर ढाबों, शराब के ठेकों आदि का निरीक्षण किया.
बंद करवाया शराब ठेका
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त और एसपी ने घरौंडा के रेलवे स्टेशन के पास शराब के ठेके को खुला पाया और मौके पर मौजूद कर्मचारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से कर्फ्यू के नियमों की लगातार जानकारी दी जा रही है. भविष्य में अगर ऐसी लापरवाही दोबारा हुई तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और तुरंत ठेके को बंद करवाया. उन्होंने जिले भर के शराब ठेकेदारों से कहा कि इस संदर्भ में सरकार के नियमों का सख्ती से पालन करें.
ये पढ़ें- हरियाणा में मुफ्त लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, जानिए क्या है प्रक्रिया
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में जाना मरीजों का हाल
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और वहां मरीजों का हालचाल जाना. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. जगदीश दुरेजा से मेडिकल कॉलेज में कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर विचार विमर्श किया और भविष्य में महामारी से निपटने के लिए तैयारियों और विस्तृत योजना की जानकारी ली.
अस्पताल में नहीं बेड की कमी
उपायुक्त ने कहा कि जिला के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और आईसीयू बेड भी पर्याप्त मात्रा में हैं. जिले में प्रतिदिन 11 हजार लीटर ऑक्सीजन की खपत है जबकि जिले को 15 हजार लीटर ऑक्सीजन उपलब्ध है. वहीं कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेंडर का बैकअप भी रखा जाएगा.
ये भी पढ़िए: गाजियाबाद में नहीं मिली ऑक्सीजन, दिल्ली में खाली नहीं था बेड, हिसार में बिना वेंटिलेटर तोड़ दिया दम
जिले में 416 आक्सीजन सहित नॉन एसी बेड और 309 भरे हुए हैं तथा 107 बेड खाली हैं जबकि ऑक्सीजन सहित आईसीयू बेड 155 हैं, 144 भरे हुए हैं तथा 11 बेड खाली हैं. आने वाले दिनों में इन्हें और बढ़ाया जाएगा. ऑक्सीजन वितरण पर कड़ी नजर रखने के लिए जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि बेड की उपलब्धता को लेकर प्रशासन द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है जिस पर प्रशासन द्वारा लाईव अपडेट डाली जाएगी, ताकि आमजन को प्रत्येक अस्पताल में बेड की उपलब्धता की सही जानकारी मिल सके.
करनाल में संडे बाजार रहेगा बंद
उपायुक्त ने कहा कि रविवार को सेक्टर-12 में लगने वाला संडे बाजार व मार्किट पूरी तरह से बंद रहेगी तथा किसी को भी नियमों की अवहेलना नहीं करने दी जाएगी. दुकानदारों से दुकानें बंदर करने की अपील की और कहा कि सभी नागरिकों को कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति इन नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.