करनाल: पश्चिमी यमुना नहर से युवक का शव मिला है. दरअसल समोरो गांव करनाल का युवक 17 सितंबर की रात से लापता था. जिसका शव बुधवार को करनाल की पश्चिमी यमुना नहर से बरामद हुआ है. राहगीरों ने जैसे ही शव को नहर में देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा.
मृतक के परिजन मोहनलाल ने बताया कि 21 साल का मोहित पाल मैकेनिक का काम करता था. लेकिन वो विदेश जाना चाहता था. जिसके लिए वो काफी समय से विदेश जाने की तैयारी कर रहा था. परिवार वालों ने उसको बाहर भेजने के लिए फाइल भी लगवाई हुई थी. पहले भी कई बार उसने विदेश जाने की कोशिश की, लेकिन वो बाहर जाने में असफल हुआ. जिसके चलते वो तनाव में रहने लगा. 17 सितंबर को गांव में शादी समारोह था.
शादी समारोह में युवक इंग्लैंड से अपने गांव वापस आया हुआ था. उसकी पार्टी में मोहित लाल गया था. उसके पास एक गाड़ी थी, जो गांव में ही जोहड़ के पास से बरामद हुई. जिसमें उसके कपड़े रखे हुए थे. जब वो देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिवार वालों ने उसको ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इस दौरान उसकी गाड़ी परिजनों को बरामद हुई. जिसमें उसमें उसके कपड़े मिले. परिवार वालों ने अनुमान लगाया कि वो जोहड़ में डूब गया है.
2 दिन से जोहड़ में उसको ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ था, लेकिन उसको ढूंढ नहीं पाए, इसके बाद आज सुबह ही उसका शव पश्चिम यमुना नहर से बरामद हुआ. गोताखोरों को उसके गुमशुदा होने की जानकारी थी. जैसे ही गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला, तो उसने हाथ में एक कड़ा मिला. जिस पर उसका नाम मोहित पाल लिखा हुआ था. उससे उसकी पहचान हुई. जांच अधिकारी कर्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा नहर में शव की सूचना मिली थी.
उन्होंने मौके पर पहुंच कर शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया. परिवार वालों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. ये हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट हो पाएगा. फिलहाल परिजनों ने किसी पर हत्या की आशंका नहीं जताई है. परिजनों के बयान के आधार पर आगमी कार्रवाई की जाएगी.