करनाल: जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को करनाल जिले से कोरोना के 26 पॉजिटिव केस मिले हैं. नए मामलों में कुछ केस ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जबकि कुछ कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से हुए हैं.
सोमवार को कोरोना के 26 केस आए हैं. इनमें से 3 पॉजिटिव केस करनाल कोर्ट के हैं. जिसमें 3 कोरोना पॉजिटिव करनाल के एडवोकेट आए हैं. जिसके बाद करनाल कोर्ट के एडवोकेट चैम्बर्स को बन्द कर दिया गया है. वहीं कोर्ट में 3 केस आने के बाद पूरी कोर्ट को सैनिटाइज किया जा रहा है.
बता दें कि करनाल जिले में फिलहाल 1327 कुल मरीज हैं, जबकि 287 एक्टिव केस हैं. 1027 ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 13 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
हरियाणा में कोरोना की ये है स्थिति
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रविवार को प्रदेश में 794 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 42,449 पहुंच गई है. राहत की बात ये है कि प्रदेश में रविवार को 711 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अबतक 489 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव केस 6448 हैं.
ये भी पढ़ें- चौटाला के आरोपों पर हुड्डा का जवाब, 'बासी कढ़ी में आ रहा उबाल'