करनाल: जिले के दहा गांव में 2 बच्चों की नहर में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. बता दें कि मधुबन नहर में डूबे दीपक और हिमांशु के शव बरामद कर लिए गए हैं.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के शव गोताखोरों की मदद से गांव बीजना और सिरसी के पास से बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार दीपक का शव गांव बीजना और हिमांशु का शव गांव सिरसी के पास से बरामद हुआ है.
बता दें कि गत बुधवार को दोपहर के समय दहा गांव से 5-6 युवक क्रिकेट खेलने के बाद मधुबन पक्का पुल के पास नहर में नहाने आए थे. नहाने के लिए युवकों ने एक पाइप पर रस्सी बांध ली और नहर में उतर गए. इस दौरान एक बच्चे के हाथ से रस्सी छूट गई और वह डूबने लगा. अपने दोस्त को बचाने के लिए नहर में कूदा दूसरा बच्चा भी तेज बहाव की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें: पानीपत: नहर में डूबने से तीन बच्चों की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को हिमांशु का जन्मदिन था. इसी दिन उसका शव बरामद हुआ. बता दें कि आवर्धन नहर में डूबे दीपक का शव भी शुक्रवार को गोताखोरों ने बरामद कर लिया. दीपक अपने जन्मदिन के दिन बुधवार को नहर में डूब गया था.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: मुंह धोते वक्त पैर फिसलने से आवर्धन नहर में डूबे दो युवक