करनाल: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने 24 मार्च को पूरे देश के हर हिस्से में लॉकडाउन किया था.
वहीं, अब एक बार फिर भारत सरकार ने 2 हफ्तों के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और कोरोना संक्रमण चक्र तोड़ने के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है.
वहीं, हरियाणा के करनाल में भी प्रशासन को जिले को पूरी तरह से लॉक करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी पर धीरे-धीरे लोग भी समझने लगे और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने लगे.
अब लॉकडाउन 2.0 के समाप्त होने से पहले ही करनाल जिला ग्रीन जोन में आ चुका है. धीरे-धीरे प्रशासन द्वारा कुछ जरूरी सामान के लिए ढील देनी शुरू कर दी है, लेकिन उसमें भी नियम व शर्तें लागू की गई हैं.
गौरतलब है कि करनाल में 6 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 5 कोरोना पेशेंट ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं, एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी. अभी करनाल में कोरोना का एक भी एक्टिव केस मौजूद नहीं है.