करनाल: सीएम सिटी करनाल में अब वाहन चोरों की खैर नहीं होगी. बीते कई दिनों से वाहन चोरों ने अपने आतंक से पूरे शहर में लोगों को दुखी किया हुआ था. आए दिन वाहन चोरी की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन अब करनाल पुलिस इन शातिर वाहन चोरों पर शिकंजा कसने जा रही है.
एंटी ऑटो थेफ्ट टीम को मिली कामयाबी
वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए करनाल पुलिस द्वारा एंटी ऑटो थेफ्ट टीम बनाई गई है. जिसके इंचार्ज रोहताश सिंह हैं. बता दें कि एंटी ऑटो थेफ्ट टीम बने ज्यादा समय भी नहीं हुआ है और इतने ही दिनों में इस टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.
ये भी पढ़ें- धारूहेड़ा में गोली मारकर युवती की हत्या, हत्यारे फरार
गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गए वाहन चोर
एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर करनाल के बाई-पास से बीती 5 तारीख को दो मोटरसाइकिल चोर करण और कमल को गिरफ्तार किया है. बहरहाल, पुलिस ने इन दोनों शातिर चोरों की रिमांड पर लिया और इनसे चोरी की कई मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं.
एंटी ऑटो थेफ्ट टीम के इंचार्ज रोहताश ने बताया कि ये प्रोफेशनल चोर नहीं है बल्कि इन्होंने तो पहली बार चोरी की है. ये लोग मोबाइल फोन के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठ जाते और मोटरसाइकिल का स्विच निकाल कर चोरी की वारदात को अंजाम दे डालते. दोनों चोर करण और कमल डूंगरा गांव के रहने वाले हैं, जिनको रविवार को अदालत में पेश किया गया.