करनाल: कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है. हरियाणा में 20 अप्रैल से गेहूं खरीद का काम शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर करनाल जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. गेहूं खरीद सुचारू रूप से चले इसके लिए कंबाइन चालकों को परमिशन दे दी गई है. इसके साथ ही उनकी मेडिकल जांच जिला सचिवालय में की जा रही है.
घर-घर पहुंचेगा डीजल
करनाल में मोबाइल डीजल वैन को हरी झंडी दिखाते हुए जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में गेहूं खरीद की तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए करनाल जिले में किसानों तक डीजल सुविधा शुरू की गई है. अब इन्हें पेट्रोल पंप पर जाने की जरूरत नहीं होगी. हेल्पलाइन से डीजल वैन खुद उनके खेतों और घरों तक पहुंच जाएगी.
जिले की 423 पंचायतों के लिए पहले 10 अनाज मंडी और इतने ही खरीद केंद्र थे लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए अब खरीद का काम विकेंद्रित किया जाएगा. जिले में 100 खरीद केंद्र बनाए जाएंगे. एक खरीद केंद्र 5 गांव को कवर करेगा ताकि लोगों की भीड़ ज्यादा ना हो और किसानों को गेहूं बेचने दूर नहीं जाना पड़ेगा. इस दौरान ये सुनिश्चित किया जाएगा कि खरीद में लगे सभी कर्मचारियों और किसानों के पास समुचित मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था हो.
ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 5100 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 140 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में भी करीब 119 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.