करनालः प्रदेश की सीएम सिटी करनाल क्राइम सिटी बनती जा रही है. शहर में आए दिन किसी ना किसी तरह की वारदात होती ही रहती है. ताजा मामला 12 साल की एक लड़की साथ कथित गैंगरेप से जुड़ा है.
12 साल की लड़की से गैंगरेप
सीएम सिटी करनाल में 12 साल की एक लड़की ने 4 लोगों पर उसके साथ रेप का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि लड़की की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर सभी 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है.
-
Haryana: A 12 year old girl allegedly gang-raped in Karnal. Police say, "The minor girl complained that 4 people raped her, case has been registered on the basis of her complaint. All 4 accused have been detained. Investigation underway." (11.12.19) pic.twitter.com/byYnNSBCM8
— ANI (@ANI) December 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Haryana: A 12 year old girl allegedly gang-raped in Karnal. Police say, "The minor girl complained that 4 people raped her, case has been registered on the basis of her complaint. All 4 accused have been detained. Investigation underway." (11.12.19) pic.twitter.com/byYnNSBCM8
— ANI (@ANI) December 12, 2019Haryana: A 12 year old girl allegedly gang-raped in Karnal. Police say, "The minor girl complained that 4 people raped her, case has been registered on the basis of her complaint. All 4 accused have been detained. Investigation underway." (11.12.19) pic.twitter.com/byYnNSBCM8
— ANI (@ANI) December 12, 2019
सीएम सिटी को कलंकित कर रहे अपराधी
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक हैं. लेकिन आए दिन हो रहे वारदात सीएम सिटी करनाल पर लगातार कलंक लगा रहे हैं. शहर में आए दिन रेप, गैंग रेप, चोरी, गोली चलने जैसी वारदातें हो रही हैं. ऐसे लग रहा है कि जैसे अपराधियों में पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं है.
ये भी पढ़ेंः- 6 महीने से इंसाफ का इंतजार कर रही 7 साल की मासूम गैंगरेप पीड़िता