करनाल: हरियाणा में भी कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के मरीज मिले हैं. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने विभागीय एडवाइजरी कर दिया है. करनाल में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और अस्पतालों में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ. एमके गर्ग ने बताया कि अस्पताल में किसी तरह की कोई कमी नहीं है.
ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी: कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ. एमके गर्ग ने बताया कि कोरोना के पिछले वेब के समय में अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था. अस्पताल में तीन लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट है जिनकी कैपेसिटी 10000 किलो लीटर है. डॉ. गर्ग ने बताया कि अगर कोरोना के मामले बढ़ते भी हैं तो हमारे पास ऑक्सीजन की कमी बिल्कुल नहीं होगी.
वेंटिलेटर और बेड की संख्या पर्याप्त: मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास वेंटिलेटर और बेड भी पर्याप्त हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास 135 वेंटीलेटर बेड है तो वहीं आइसोलेशन के तौर पर प्रयोग किए जाने वाले बेड की संख्या 578 है. अगर और बेड की जरूरत होगी तो हम मरीजों की संख्या के अनुसार इसका प्रबंध कर सकते हैं ताकि किसी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और सभी का इलाज हो सके.
सेल्फ मेडिकेशन नहीं करें: कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ. एमके गर्ग ने आम लोगों को सलाह दी है कि वे सेल्फ मेडिकेशन नहीं करें. किसी भी तरह के लक्षण दिखायी दें तो डॉक्टर से संपर्क करें. डॉक्टर की सलाह के अनुसार अपना चेकअप करायें ताकि अगर कोई परेशानी हो तो समय रहते उसका इलाज हो सके. पैनिक नहीं हो, पैनिक होने से नुकसान ही ज्यादा होता है. जो जरूरी एहतियात है उसको बरतें. घर से बाहर निकलते समय सावधानी रखें, मास्क लगाकर निकले, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें, समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें.