करनाल: आईपीएस गंगाराम पूनिया ने बतौर पुलिस अधीक्षक करनाल का पदभार ग्रहण कर लिया है. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि करनाल पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत का जल्द से जल्द और कानून के दायरे में रहते हुए निपटारा प्राथमिकता से किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि कानूनी व्यवस्था को संभालने के साथ-साथ मुख्य कार्य ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करना, अपराध पर रोकथाम लगाना, अवैध नशे के कारोबार पर पूर्णतह प्रतिबंध लगाने और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निपटारा करना होगा.
इसके साथ ही उन्होंने करनाल वासियों को आश्वस्त किया कि वो अपनी जायज समस्याओं को लेकर किसी भी समय पुलिस को फोन कर सकते हैं. जनता के फोन पर तुरंत रिस्पॉन्स किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: CM ने किया सांकेतिक भाषा में बना वीडियो मॉड्यूल लॉन्च
वहीं कार्यभार संभालने के बाद गंगाराम पूनिया ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अपराध पर रोकथाम को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही परिवादियों के परिवाद का जल्द से जल्द निपटारा करने के भी आदेश दिए.