करनाल: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day 2021) के मौके पर हरियाणा में मेगा कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव (haryana mega vaccination drive) मनाया जाएगा. इसका ऐलान हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (haryana health minister anil vij) ने किया है. खास बात ये है कि सोमवार से 18 से ज्यादा उम्र के लोगों को भी अब फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी.
बता दें कि अनिल विज घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस मेगा ड्राइव में ढाई लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है. सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी.
ये भी पढ़िए: Haryana Corona Update: हरियाणा में एक्टिव केस ढाई हजार से भी कम, इन 4 जिलों से नहीं मिला एक भी नया मरीज
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पीएम मोदी के 18+ उम्र से ऊपर के सभी लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाने के ऐलान के तहत सोमवार से हरियाणा में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन डे मनाया जाएगा, जिसमें ढाई लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंत्रिमंडल विस्तार पर पूछे सवाल पर कहा कि मंत्रिमंडल में बदलाव की कोई बात नही है. ये सिर्फ मीडिया में चल रहा है.
ये भी पढ़िए: haryana lockdown update: कुछ नई छूट के साथ हरियाणा में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन