करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने के साथ ही करनाल में असलहाधारकों को अपने असलहा जमा करवाने के आदेश दे दिए गए थे. लेकिन अभी तक पूरी तरीके से असलहे जमा नहीं किए गए हैं. करनाल एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से अपील की है. उन्होंने चुनाव को व्यवस्थित और सुचारू रूप से चलाने के लिए लोगों से अपने असलहे गन हाउस में जमा करने की अपील की है. सुरेन्द्र सिंह ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है.
90 प्रतिशत लोगों ने अपने असलहे जमा करवाए
सुरेन्द्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि नब्बे फीसदी लोगों ने अपने हथियार जमा करवा दिए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बाकी बचे लोग भी जल्द से जल्द अपने हथियार जमा करवा देंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि करनाल पुलिस के अलावा पांच बटालियन पैरामिलिट्री फोर्स की डिमांड की गई है. जिनमें से एक बटालियन पहुंच भी गई है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: हथियार जमा नहीं करवाने वाले लाइसेंस धारकों के खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई
14 संवेदनशील बूथ
एसपी ने बताया कि जिले में 14 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. चुनाव के दौरान आप बाहर अपने पास पचास हजार रुपये कैश नहीं रख सकते हैं. इसी कारण से चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से पचास लाख का कैश जब्त किया गया है. जिसे चुनाव के बाद वापस दे दिया जाएगा.