करनाल: इंद्री के भादसों गांव (Bhadson Village Indri Karnal) में कुछ दिन पहले पिता ने अपने दो बच्चों समेत फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को इंद्री कोर्ट में पेश किया. जहां दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता मुकेश गोरसी के मुताबिक आरोपी सीमा का किसी दूसरे शख्स से प्रेम प्रसंग था.
सीमा अपने पति पर संपत्ति अपने नाम करवाने का दबाव बना रही थी. जिसके चलते सीमा के पति ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 25 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मृतक के भाई अशोक कुमार ने कहा कि पड़ोस में रहने वाले कर्णबीर के साथ उसकी भाभी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात का जब परिवार वालों और उसके पति को पता लगा तो उन्होंने भाभी से इसके बारे में पूछा.
ये भी पढ़ें- दो नाबालिग बहनों के साथ रेप और हत्या के चारों आरोपी गिरफ्तार, सभी बिहार के रहने वाले
इस बारे में भाभी ने कोई जवाब नहीं दिया. अशोक कुमार ने बताया कि कुछ दिन बाद भाभी अपने मायके गई. उसी रात वो अपने प्रेमी के साथ वहां से भाग गई. उन्होंने बताया कि भाभी का प्रेमी फोन के माध्यम से उसके भाई के ऊपर दबाव बनाता था, ताकि मृतक अपनी जायदाद उनके नाम कर सके. इसी से आहत होकर सीमा के पति ने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.