करनाल: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर पूरा देश उन्होंने याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. करनाल में इंदिरा गांधी के जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
करनाल में कांग्रेस ने मनाया इंदिरा गांधी का जन्मदिन
करनाल की जाट धर्मशाला में जिला कांग्रेस की ओर से इंदिरा गांधी का 102वां जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी शिरकत की. इस मौके पर कुमारी सैलजा सहित कई कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी की 102 वीं जयंती के मौके पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी.
कार्यक्रम में पहुंची कुमारी सैलजा
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि करनाल में साथियों की इच्छा से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर कार्यक्रम रखा गया था. इसके साथ ही सैलजा ने गांधी परिवार की सुरक्षा घटने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने ये जो कदम उठाया है. उससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है. कांग्रेस का पूरा परिवार ही गांधी परिवार की सुरक्षा का घेरा है.
बीजेपी पर साधा निशाना
मनोहर सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में लिए फैसले पर कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश और देश में महंगाई बढ़ रही है, लेकिन इनको ऐसे दिखावे ही करने आते हैं. इसके साथ ही सैलजा ने बताया कि जनवरी से कांग्रेस संगठन को मजबूती देने में जुट जाएगी.
ये भी पढ़िए: हताश कांग्रेस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान, बोले- हाथ न पहुंचे थू कोड़ी
इंदिरा गांधी देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री
बता दें कि इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को हुआ था. वो देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री बनीं. उन्होंने जनवरी, 1966 से मार्च, 1977 और जनवरी, 1980 से लेकर अक्टूबर 1984 तक प्रधानमंत्री का पद संभाला. 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षक ने ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.