करनाल: जिला पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान इंपाउंड किए गए वाहनों को रिलीज करने का फैसला लिया है. इन वाहनों को रिलीज करने के लिए पुलिस ने 5 अलग-अलग स्थानों को निर्धारित किया है. ये सभी वाहन लॉकडाउन में नियम तोड़ने पर इंपाउंड किए गए थे. इस बात की जानकारी करनाल से पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने दी.
उन्होंने कहा कि करनाल पुलिस 1 मई 2020 तक इंपाउंड किए गए वाहनों को रिलीज करेगी. एक जगह पर ज्यादा भीड़ ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए. इन वाहनों को रिलीज करने के लिए 5 जगह निर्धारित की गई हैं. करनाल में 4 मई को इंपाउंड किए गए वाहनों के चालान का भुगतान करके लोग अपनी गाड़ी ले जा सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए लोग इस मोबाइल नंबर - 9729990722 पर संपर्क कर सकते हैं.
थाना असंध के इंपाउंड वाहनों को छोड़ कर सभी थाना में इंपाउड वाहनों की सूची के आधार पर वाहन मालिक निर्धारित स्थानों पर आकर अपने वाहन ले जा सकते हैं. थाना असंध में निर्धारित तिथि पर चालान का भुगतान कर वाहन प्राप्त किए जाएंगे. पुलिस कप्तान को भी चालान के वक्त सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना है. इसके साथ ही अगर कोई बिना मास्क के आया तो उसका वाहन नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
वाहन मालिक अपने वाहन का चालान ऑनलाइन www.echallan.parivahan.gov.inपर जाकर भुगतान कर सकते हैं. इस लिंक पर जाकर Get Challan Details पर जाकर अपनी वाहन संख्या और चैस नंबर या इंजन नंबर डालकर अपने चालान का भुगतान कर सकते हैं. भुगतान की ई-रसीद प्राप्त कर ब्रांच से जाकर अपना वाहन ले सकते हैं.