करनाल: एक बार फिर ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का असर हुआ है. सीएम सिटी करनाल के सूरज कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं और गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को मेयर ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.
क्या थी खबर, जिसका हुआ असर ?
ईटीवी भारत ऐसे मुद्दों को उठाने की कोशिश करता है, जिनका सरोकार सीधा आम जन से होता है. ईटीवी भारत आम जनता की आवाज बनकर उनकी परेशानियों और दिक्कतों को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश करता है. ऐसी ही दिक्कतों से सूरज कॉलोनी के लोग परेशान चल रहे थे. वहां मूलभूत सुविधाएं भी नहीं थी. यहां तक की जोहड़ का गंदा पानी उनके घरों में आने लगा था. ईटीवी भारत हरियाणा ने अपनी स्पेशल सीरिज 'हरियाणा बोल्या' में इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. मामले पर प्रशासन और आला अधिकारियों से सवाल किये गए. जिसके बाद अब प्रशासन हरकत में आया है.
मेयर ने दिया समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन
खबर दिखाने के बाद मेयर रेनू बाला गुप्ता ने मामले पर संज्ञान लिया और खुद सूरज कॉलोनी का दौरा किया. मेयर ने स्थानीय लोगों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. रेनू बाला गुप्ता ने बताया कि जल्द ही मोटे पाइप डालकर गंदे पानी की जगह को बड़े नाले से जोड़ा जाएगा. पीने की पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक और ट्यूबवेल कनेक्शन दिया जाएगा, जिससे कॉलोनी निवासियों को पीने की पानी की समस्या का फिर सामना ना करना पड़े.