करनाल: एक अवैध निर्माण को लेकर जनता की ओर से प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेकर नगर निगम की डीटीपी टीम ने शहर के मॉडल टाउन में छोटी मार्केट एरिया में मंगलवार को एक कार्रवाई करके बिन्द्रा अस्पताल की बिल्डिंग को सील कर दिया. नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग को लेकर नागरिकों की ओर से नगर निगम को शिकायत दी गई थी.
यह भी जानकारी मिली थी कि बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं है. इसका निर्माण अनाधिकृत रूप से किया गया है. शिकायतों का संज्ञान में लेने के बाद नगर निगम ने बिन्द्रा अस्पताल के मालिक को कथित अनियमितताओं का नोटिस दिया. लेकिन, अस्पताल के मालिक द्वारा उसकी कोई पालना नहीं की गई. परिणाम स्वरूप आज उप निगमायुक्त अरुण भार्गव के नेतृत्व में निगम की टीम ने बिल्डिंग को सील कर दिया.
उनके साथ सहायक नगर योजनाकार संदीप राठी, भवन निरीक्षण विकास अरोड़ा तथा पुलिस बल भी था. खास बात यह है कि इस कार्रवाई में किसी का विरोध नहीं हुआ. यानि सील करने की कार्रवाई शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. निगमायुक्त अभिषेक मीणा ने इस कार्रवाई के बाद कहा कि अनाधिकृत निर्माण को लेकर जो भी शिकायत नगर निगम में आएगी. उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: IPL में सट्टा लगाने वाले बैंक कैशियर ने ग्राहकों को लगाया 1 करोड़ 70 लाख रुपये का चूना, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्था
भवन मालिकों को अपने अधिकार क्षेत्र में ही भवन की सीमा रखनी चाहिए. उससे बाहर नहीं जाना चाहिए. आवास के आगे बड़े-बड़े रैम्प बनाना भी अनाधिकृत निर्माण की श्रेणी में आता है. ऐसी शिकायतों पर भी कार्रवाई की जाएगी. लोगों को चाहिए कि वे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न करें और न ही उस पर किसी तरह का निर्माण करें. इस तरह की जानकारी मिलने पर निर्माण को गिरा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी.