करनाल: हरियाणा में सीईटी के तहत ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन है. प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहली पारी में लाखों परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. वहीं, करनाल में भी परीक्षा देने के लिए लाखों अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर पहुंचे. दूसरे दिन की परीक्षा की पहली शिफ्ट शांति पूर्वक खत्म हो चुकी है. परीक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं ताकि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी का सामना न करना पड़े वहीं शिक्षा केन्द्रों में और उसके आसपास पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
हिसार से परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया: हिसार से आए हुए परीक्षार्थी दीपक ने कहा कि वह दूसरे दिन की पहली शिफ्ट में परीक्षा देकर बाहर निकला है. इस बार पेपर काफी अच्छा आया हुआ है जिसके चलते उन्होंने उसको अच्छे तरीके से अटेम्प्ट किया है. जितना आसान पेपर इस बार आया है इतना आसान पेपर कभी पहले नहीं आया जिसके चलते उनको उम्मीद है कि उनको आने वाले समय में हरियाणा सरकार में नौकरी करने का मौका मिलेगा. वहीं, उन्होंने रोडवेज और सरकार द्वारा आने जाने की व्यवस्था को बहुत ही अच्छा कदम बता. पहले पेपर देने में आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन इस बार किराया बिल्कुल फ्री है और परीक्षा केंद्रों तक सरकार द्वारा लगाई गई बसों के द्वारा ही पहुंचाया जा रहा है.
60 से 70% अभ्यर्थी पहुंचे : परीक्षार्थियों के लिए आने-जाने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा रोडवेज, प्राइवेट बसें और स्कूल की बसों को लगाया गया है. कोई भी परीक्षार्थी खड़े होकर नहीं आया. उन्होंने कहा कि पेपर देने के लिए पूरी संख्या में परीक्षार्थी नहीं पहुंच रहे. प्रत्येक कमरे में 60 से 70% अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं. 30 से 35% बच्चे नहीं पहुंचे.
सुविधा से खुश, एग्जाम सेंटर दूर होने से सरकार के खिलाफ नाराजगी: भिवानी से पेपर देने के लिए करनाल पहुंचे परीक्षार्थी दीपेंद्र ने कहा कि उनका पेपर काफी अच्छा हुआ है. आने-जाने में भी सरकार के द्वारा उनके लिए वहां बसें लगाई गई है, लेकिन एग्जाम सेंटर काफी दूर होने पर उन्होंने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. हालांकि सरकार के द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है, लेकिन फिर भी परेशानियों का परीक्षार्थी को सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोगों को एक दिन पहले अपने घर से निकलना पड़ता है तो कुछ लोगों को सुबह जल्दी अपने घर से पेपर देने के लिए निकलना पड़ा है. बता दें कि इस बार की परीक्षा को सभी परीक्षार्थी काफी अच्छा बता रहे हैं.
करनाल जिले में 50 परीक्षा केंद्र: करनाल जिले में परीक्षा के लिए 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां पर 2 दिन के अंदर करीब 90,000 परीक्षार्थी पेपर देने के लिए करनाल में पहुंचे. एक शिफ्ट में करीब 22,000 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. एक परीक्षा केंद्र पर 11 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. किसी भी परीक्षार्थी या स्टाफ को अंदर मोबाइल ले जाना सख्त मना था. किसी भी प्रकार के डिजिटल उपकरण का अंदर ले जाना मना था. ताकि परीक्षा को सही और निष्पक्ष तरीके से करवाया जा सके.