ETV Bharat / state

करनाल में पीने के पानी में लीकेज की हर रोज 10 शिकायतें, अब तक दुरुस्त करने में नाकाम विभाग - करनाल दूषित पानी समस्या

गर्मियों के दिनों में अक्सर पानी की किल्लत की समस्या आती है क्योंकि गर्मियों के दिनों में पानी की खपत ज्यादा हो जाती है. करनाल नगर निगम के पास रोजाना लगभग 10 शिकायतें पीने के पानी से संबंधित आती हैं, जिसमें पानी की पाइप लाइन में लीकेज होने की मुख्य समस्या होती है.

karnal water pipeline issue
शिकायतों पर कैसे करनाल नगर निगम कर रहा है काम?
author img

By

Published : May 5, 2021, 7:39 PM IST

करनाल: गर्मियों में पानी की किल्लत होना आम बात है और ये किल्लत पानी की पाइप लाइन लीक होने से और भी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि लीकेज या फिर पानी से जुड़ी दूसरी शिकायतों का नगर निगम की ओर से जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि लोगों तक साफ पानी पहुंचाया जा सके.

करनाल में पानी से जुड़ी शिकायतों का नगर निगम की ओर से कैसे समाधान किया जा रहा है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने करनाल नगर निगम के अंतर्गत आने वाले पब्लिक हेल्थ के वॉटर सप्लाई के जूनियर इंजीनियर संजीत वर्मा से बात की.

शिकायतों पर कैसे करनाल नगर निगम कर रहा है काम?

'हर रोज आती हैं 10 शिकायतें'

जूनियर इंजीनियर संजीत वर्मा ने कहा कि हमारी हर संभव कोशिश रहती है कि हर किसी को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले. नगर निगम करनाल में 42,600 पीने के पानी के कनेक्शन हैं. गर्मियों के दिनों में अक्सर ये समस्या आती है क्योंकि गर्मियों के दिनों में पानी की खपत ज्यादा हो जाती है. रोजाना लगभग 10 शिकायतें पीने के पानी से संबंधित आती हैं, जिसमें पानी की पाइप लाइन में लीकेज होने की मुख्य समस्या होती है.

क्या है पानी लीकेज की मुख्य वजह?

उन्होंने कहा कि पीने के पानी में लीकेज होने का मुख्य कारण ये होता है कि जो लोग अवैध रूप से पानी का कनेक्शन लगाते हैं वो सही तरीके से नहीं लगाते, जिसकी वजह से सीवरेज का पानी या मिट्टी उसमें मिक्स हो जाती है और वो घर तक पानी के जरिए पहुंच जाती हैं, लेकिन हमारी कोशिश रहती है कि जिस दिन शिकायत मिले उस दिन ही उस शिकायत का समाधान किया जाए.

'बढ़ाया गया पानी सप्लाई का वक्त'

जूनियर इंजीनियर संजीत वर्मा ने बताया कि गर्मियों के दिनों में पानी की ज्यादा खप्त होने के कारण पब्लिक हेल्थ के ट्यूबल में पानी छोड़ने का समय बढ़ा दिया गया है. पहले सुबह 5 बजे पानी छोड़ा जाता था अब सुबह 4 बजे पानी छोड़ा जाता है, जो पहले रात के 9 बजे तक चलता रहता था. अब रात के 10 बजे तक पानी की सप्लाई दी जाती है. करनाल में पब्लिक हेल्थ के अंतर्गत 25 नए पानी के ट्यूबल भी लगाए जा रहे हैं.

karnal water pipeline issue
गंदे पानी से होने वाली बीमारियां

ये भी पढ़िए: करनाल में आबादी बढ़ने से पानी उपलब्ध कराना जलापूर्ति विभाग के लिए बना सकंट

वहीं स्थानीय निवासी नरेंद्र चौहान ने कहा कि पीने का पानी कई बार खराब आता है, जिससे पीने में समस्या होती है और गर्मियों के दिनों में पानी की सप्लाई कम हो जाती है. जिसकी एक वजह वो इसको भी मानते हैं कि कुछ लोग पानी को अपने प्रयोग से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं या अपने नल खुला रखते हैं, जिससे अंतिम घर तक पानी नही पहुंच पाता है.

ये भी पढ़िए: VIDEO: कानून को ताक पर रखकर शराब खरीदने वाले इन हरियाणा पुलिस के जवानों के तेवर तो देखिए

वहीं जब इस बारे में स्थानीय निवासी उमा से बात की गई तो उमा ने कहा कि उनकी कॉलोनी में खराब पानी आता है. कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. वहीं एक दूसरी ग्रहणी की मानें तो बार-बार शिकायत करने के बाद भी पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है. जिस वजह से बच्चे कई बार बीमार पड़ जाते हैं.

करनाल: गर्मियों में पानी की किल्लत होना आम बात है और ये किल्लत पानी की पाइप लाइन लीक होने से और भी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि लीकेज या फिर पानी से जुड़ी दूसरी शिकायतों का नगर निगम की ओर से जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि लोगों तक साफ पानी पहुंचाया जा सके.

करनाल में पानी से जुड़ी शिकायतों का नगर निगम की ओर से कैसे समाधान किया जा रहा है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने करनाल नगर निगम के अंतर्गत आने वाले पब्लिक हेल्थ के वॉटर सप्लाई के जूनियर इंजीनियर संजीत वर्मा से बात की.

शिकायतों पर कैसे करनाल नगर निगम कर रहा है काम?

'हर रोज आती हैं 10 शिकायतें'

जूनियर इंजीनियर संजीत वर्मा ने कहा कि हमारी हर संभव कोशिश रहती है कि हर किसी को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले. नगर निगम करनाल में 42,600 पीने के पानी के कनेक्शन हैं. गर्मियों के दिनों में अक्सर ये समस्या आती है क्योंकि गर्मियों के दिनों में पानी की खपत ज्यादा हो जाती है. रोजाना लगभग 10 शिकायतें पीने के पानी से संबंधित आती हैं, जिसमें पानी की पाइप लाइन में लीकेज होने की मुख्य समस्या होती है.

क्या है पानी लीकेज की मुख्य वजह?

उन्होंने कहा कि पीने के पानी में लीकेज होने का मुख्य कारण ये होता है कि जो लोग अवैध रूप से पानी का कनेक्शन लगाते हैं वो सही तरीके से नहीं लगाते, जिसकी वजह से सीवरेज का पानी या मिट्टी उसमें मिक्स हो जाती है और वो घर तक पानी के जरिए पहुंच जाती हैं, लेकिन हमारी कोशिश रहती है कि जिस दिन शिकायत मिले उस दिन ही उस शिकायत का समाधान किया जाए.

'बढ़ाया गया पानी सप्लाई का वक्त'

जूनियर इंजीनियर संजीत वर्मा ने बताया कि गर्मियों के दिनों में पानी की ज्यादा खप्त होने के कारण पब्लिक हेल्थ के ट्यूबल में पानी छोड़ने का समय बढ़ा दिया गया है. पहले सुबह 5 बजे पानी छोड़ा जाता था अब सुबह 4 बजे पानी छोड़ा जाता है, जो पहले रात के 9 बजे तक चलता रहता था. अब रात के 10 बजे तक पानी की सप्लाई दी जाती है. करनाल में पब्लिक हेल्थ के अंतर्गत 25 नए पानी के ट्यूबल भी लगाए जा रहे हैं.

karnal water pipeline issue
गंदे पानी से होने वाली बीमारियां

ये भी पढ़िए: करनाल में आबादी बढ़ने से पानी उपलब्ध कराना जलापूर्ति विभाग के लिए बना सकंट

वहीं स्थानीय निवासी नरेंद्र चौहान ने कहा कि पीने का पानी कई बार खराब आता है, जिससे पीने में समस्या होती है और गर्मियों के दिनों में पानी की सप्लाई कम हो जाती है. जिसकी एक वजह वो इसको भी मानते हैं कि कुछ लोग पानी को अपने प्रयोग से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं या अपने नल खुला रखते हैं, जिससे अंतिम घर तक पानी नही पहुंच पाता है.

ये भी पढ़िए: VIDEO: कानून को ताक पर रखकर शराब खरीदने वाले इन हरियाणा पुलिस के जवानों के तेवर तो देखिए

वहीं जब इस बारे में स्थानीय निवासी उमा से बात की गई तो उमा ने कहा कि उनकी कॉलोनी में खराब पानी आता है. कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. वहीं एक दूसरी ग्रहणी की मानें तो बार-बार शिकायत करने के बाद भी पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है. जिस वजह से बच्चे कई बार बीमार पड़ जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.