करनालः 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को लेकर आज करनाल पुलिस शहर में पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. करनाल में किसी भी में असामाजिक घटनाओं को रोकने के लिए जगह-जगह नाके लगाए गए हैं. इसेक अलावा लगातार पुलिस पेट्रोलिंग भी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार का हादसा या घटना ना हो. इसके साथ ही ट्रेफिक पुलिस ने शहर में सड़क नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों का भी चालान काटा.
कई जगह की गई नाकेबंदी
आज वैलेंटाइन डे है, यानी प्यार का दिन और कुछ मनचले इस दिन का फायदा उठाते हैं, लड़कियों को छेड़ते हैं, हुड़दंगबाजी करते हैं, लेकिन ऐसा ना हो इसके चलते पुलिस ने आज करनाल में कई जगह नाकेबंदी की है. पुलिस ने जगह जगह पर नाके लगाए हैं. करनाल के रेलवे रोड पर कई कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज हैं. वहां पर किसी तरह की मनचलों की तरफ से शरारतें ना हों इसके चलते पुलिस एक्टिव दिखी.
सिग्नल तोड़ने वालों के कटे चालान
पुलिस ने उन तमाम लोगों के चालान काटे जिनकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं, जिन्होंने बाइक पर 3 लोगों को बैठाया हुआ है, जिन्होंने बुलेट के पटाखे बजाए हैं। साथ साथ जिन्होंने बाइक पर हेलमेट नहीं डाला हुआ. पुलिस की मुस्तैदी के बाद मनचलों पर लगाम लगता है नज़र आया और पुलिस की तरफ से कहा गया कि आगे भी इस तरह की नाकेबन्दी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः 14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानें
गर्ल्स स्कूल और कॉलेज के सामने पुलिस अलर्ट
थाना शहर प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि रेलवे रोड पर कई गर्ल्स कॉलेज व स्कूल है. जिसको देखते हुए यहां पर पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई है. उन्होंने कहा कि आज के दिन वैलेंटाइन डे के रूप में युवा मनाते हैं लेकिन किसी प्रकार की भी अप्रिय घटना ना हो जिसके चलते पुलिस मुस्तैद है.
क्या होता है वेलेटाइन डे?
14 फरवरी को देश और दुनिया के कई हिस्सों में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इसे प्यार का दिन कहा जाता है. वैलेंटाइन डे पर लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें गिफ्ट्स देते हैं और उन्हें सरप्राइज भी देते हैं. कहा जाता है कि प्यार का इजहार और अपने पार्टनर को यह फील कराना कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, उसके लिए वैलेंटाइन डे सबसे बेस्ट होता है.