करनाल: हरियाणा में आए तूफान का असर करनाल में भी देखने को मिला. तूफान और मूसलाधार बरसात से लोगों को अच्छा खासा नुकसान हुआ है. रविवार की सुबह करनाल में आई तेज आंधी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. तेज आंधी की वजह से दर्जनों पेड़ टूट कर सड़कों पर गिर गए.
इस तेज आंधी-तूफान की वजह से कहीं बिजली के खंभे उखड़े तो कहीं पेड़ गिरे, जिसकी वजह सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. बता दें कि कई जगह पर आवाजाही बंद करनी पड़ी, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बिजली के पोल टूटने के बाद कई जगहों पर बिजली की सप्लाई बंद हो गई, जिसके बाद बिजली विभाग और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारी व्यवस्थाओं को ठीक करने में जुट गए हैं. क्रेनों की मदद से कर्मचारियों ने टूटे हुए पेड़ों और बिजली के खंभों को हटाने का काम जारी है.
![heavy rain and strong storm come in karnal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-kar-01-strong-storm-rain-photos-4-hr10001_12072020125941_1207f_1594538981_550.jpg)
ये भी पढ़ें- विकास दुबे एनकाउंटर पर अनिल विज का कांग्रेस पर निशाना, 'जनता इन्हें सबक सिखाएगी'
इन सब व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में कई घंटों का समय लग सकता है. बिजली चालू करने में कार्रवाई जारी है. तेज आंधी और बारिश के बाद करनाल में रविवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस है.