ETV Bharat / state

5 हजार रुपये में दोस्त से परीक्षा दिलाने वाला गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से एग्जाम सेंटर से भागा आरोपी - करनाल में 12वीं की परीक्षा में फर्जीवाड़ा

हरियाणा के करनाल में SD गर्ल स्कूल में 12वीं की परीक्षा में अपनी जगह पर दोस्त को बैठाकर पेपर दिलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को अदालत पेश किया, कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया है.

Haryana SD Girls School Karnal
5 हजार रुपये में दोस्त से परीक्षा दिलाने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : May 15, 2023, 6:49 PM IST

करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में अपनी जगह पर अपने दोस्त को बैठाकर पेपर दिलाने वाले आरोपी को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की सूचना 28 मार्च को SD गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल करनाल की सेंटर सुपरिटेंडेंट ऊषा रानी ने थाना शहर में दी थी. शिकायत में बताया गया था कि 28 मार्च को 12वीं कक्षा के इतिहास विषय की परीक्षा थी. परीक्षा के दौरान एचडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल करनाल में वह सेंटर सुपरिटेंडेंट के रूप में नियुक्त की गई थी.

पेपर में अज्ञात लड़का मनीष के स्थान पर मनीष बनकर इतिहास का पेपर देने लग गया. जब चेकिंग की गई तो पकड़े जाने के डर से परीक्षा केंद्र से फरार हो गया. हालांकि सेंटर पर मौजूद अध्यापकों की टीम की तरफ से उसको पकड़ने की कोशिश की गई. लेकिन वह मौके का फायदा उठा कर वहां से फरार हो गया. क्योंकि सभी अध्यापक अपनी-अपनी पेपर ड्यूटी में व्यस्त थे. इस संबंध में थाना शहर में 28 मार्च को आईपीसी की धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया.

वहीं, जांच के दौरान कल मुख्य सिपाही नरेन्द्र सिंह थाना शहर ने करनाल कोर्ट के आदेशानुसार अपनी जगह पर पेपर दिलाने वाले आरोपी मनीष पुत्र श्री राम सिंह वासी कोल्हापुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने इतिहास का पेपर देने के लिए पढ़ाई नहीं की थी. इस पेपर में पास होने व अच्छे नम्बर लाने के लिए उसने अपने एक दोस्त को पांच हजार रुपये देने की बात कहकर पेपर में बिठाया था.

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने पास की CBSE 12वीं की परीक्षा, इंस्टाग्राम पर मार्कशीट शेयर करके लिखा ये धांसू पोस्ट

वह पांच हजार रुपये पेपर खत्म होने के बाद देने तय हुए थे. लेकिन, जो युवक पेपर देने के लिए गया हुआ था. वह पकड़े जाने के डर से पेपर खत्म होने से पहले ही एग्जाम सेंटर से भाग गया था. आरोपी को मामले में शामिल जांच करके जमानत पर रिहा कर दिया गया है. वहीं, इस मामले में पेपर में बैठने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. आरोपी मनीष के द्वारा पेपर देने वाले छात्र के बारे में जानकारी मिल चुकी है. उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

करनाल: हरियाणा के जिला करनाल में अपनी जगह पर अपने दोस्त को बैठाकर पेपर दिलाने वाले आरोपी को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की सूचना 28 मार्च को SD गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल करनाल की सेंटर सुपरिटेंडेंट ऊषा रानी ने थाना शहर में दी थी. शिकायत में बताया गया था कि 28 मार्च को 12वीं कक्षा के इतिहास विषय की परीक्षा थी. परीक्षा के दौरान एचडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल करनाल में वह सेंटर सुपरिटेंडेंट के रूप में नियुक्त की गई थी.

पेपर में अज्ञात लड़का मनीष के स्थान पर मनीष बनकर इतिहास का पेपर देने लग गया. जब चेकिंग की गई तो पकड़े जाने के डर से परीक्षा केंद्र से फरार हो गया. हालांकि सेंटर पर मौजूद अध्यापकों की टीम की तरफ से उसको पकड़ने की कोशिश की गई. लेकिन वह मौके का फायदा उठा कर वहां से फरार हो गया. क्योंकि सभी अध्यापक अपनी-अपनी पेपर ड्यूटी में व्यस्त थे. इस संबंध में थाना शहर में 28 मार्च को आईपीसी की धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया.

वहीं, जांच के दौरान कल मुख्य सिपाही नरेन्द्र सिंह थाना शहर ने करनाल कोर्ट के आदेशानुसार अपनी जगह पर पेपर दिलाने वाले आरोपी मनीष पुत्र श्री राम सिंह वासी कोल्हापुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने इतिहास का पेपर देने के लिए पढ़ाई नहीं की थी. इस पेपर में पास होने व अच्छे नम्बर लाने के लिए उसने अपने एक दोस्त को पांच हजार रुपये देने की बात कहकर पेपर में बिठाया था.

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने पास की CBSE 12वीं की परीक्षा, इंस्टाग्राम पर मार्कशीट शेयर करके लिखा ये धांसू पोस्ट

वह पांच हजार रुपये पेपर खत्म होने के बाद देने तय हुए थे. लेकिन, जो युवक पेपर देने के लिए गया हुआ था. वह पकड़े जाने के डर से पेपर खत्म होने से पहले ही एग्जाम सेंटर से भाग गया था. आरोपी को मामले में शामिल जांच करके जमानत पर रिहा कर दिया गया है. वहीं, इस मामले में पेपर में बैठने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. आरोपी मनीष के द्वारा पेपर देने वाले छात्र के बारे में जानकारी मिल चुकी है. उसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.