करनाल: हरियाणा में भारी बारिश के चलते कई जिलों में हाल बेहाल हो गया है. दो दिनों से हो रही बारिश से बाढ़ से हालात (Flood in Haryana) पैदा हो गए है. लोगों के घरों तक पानी घुस गया है. करनाल (Flood in Karnal) में तो इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. भारी बारिश की वजह से करनाल के नेवल गांव (Navel village karnal) में 10 फीट तक पानी भर गया. जिसकी वजह से एक परिवार 24 घंटे घर की छत पर रहने को मजबूर हुआ.
जैसे ही इसकी सूचना करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव को मिली तो उन्होंने करनाल के डीआरओ शाम लाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर पूरे परिवार को रेस्क्यू करने के आदेश दिए. कुछ ही देर में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और करीब 3-4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात में ही वहां से पति-पत्नी, 1 बकरी, 2 कुत्तों और एक भैंस सहित परिवार को नाव के जरिए सकुशल बाहर निकाल (Karnal Administration Rescued Family) लिया.
बता दें कि करनाल में 2 दिनों में भारी बरसात के कारण नेवल गांव में जलभराव हो गया. जिसकी वजह से ये परिवार अपने घर की छत पर बैठा हुआ था. जैसे ही जानकारी मिली. प्रशासन मौके पर पहुंचा और रात के समय उनको रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में भारी बारिश से बाढ़ में डूबे कई गांव, 24 घंटे छत पर फंसा रहा परिवार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून की पहली बारिश ने करनाल में पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. साल 2011 में करनाल में 43.2 एमएम बारिश हुई थी. वहीं साल 2012 में 16.6 एमएम बारिश हई. जो अभी तक का सबसे कम रिकॉर्ड है. पिछले 20 सालों में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड साल 2020 में बना था. साल 2020 में 24 घंटों में 121.0 एमएम हई थी. लेकिन इस बार करनाल जिले में मानसून की पहली बारिश में 190 एमएम रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है.